bhagalpur news. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसएच में होगा तब्दील

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसएच में तब्दील किया जायेगा

By ATUL KUMAR | January 9, 2026 1:00 AM

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसएच में तब्दील किया जायेगा. इसे लेकर सरकार स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है. सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि 30 दिसंबर को सरकार के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि राज्य के चयनित अनुमंडलीय अस्पतालों को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बदला जाएगा. इसके तहत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों और भवन संरचना की रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जा रही है.

सुपर स्पेशियलिटी बनने के बाद नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में हृदय, किडनी, मस्तिष्क, मूत्र रोग (यूरोलॉजी) एवं वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही यहां एमआरआइ, सीटी स्कैन, इको, एंजियोग्राफी, इंड जांच तथा ब्लड बैंक की स्थापना भी की जाएगी. सरकार के स्तर से अस्पताल में न्यूरो फिजिशियन, न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, कार्डियो-थोरेसिक सर्जन, नेफ्रोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिक विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी, जिससे नवगछिया एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर और उन्नत चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सकेगी. वहीं बिहपुर, गोपालपुर, इस्माइलपुर, खरीक, नारायणपुर और रंगरा स्थित पीएचसी एवं सीएचसी को स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में तब्दील किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है