bhagalpur news. ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य का एसडीएम ने किया निरीक्षण
सुलतानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे किसानों के ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्यों का गुरुवार को एसडीएम विकास कुमार ने निरीक्षण किया
By ATUL KUMAR |
January 9, 2026 12:57 AM
...
सुलतानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे किसानों के ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्यों का गुरुवार को एसडीएम विकास कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने तिलकपुर पंचायत में बीडीओ संजीव कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्यम राज के साथ शिविर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने किसानों के ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को देखा और कार्य की प्रगति के साथ-साथ इसमें आ रही समस्याओं की जानकारी किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मियों से ली. उन्होंने कार्य को समयबद्ध और सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश दिए. इधर, बीडीओ एवं बीएओ ने ग्राम पंचायत कटहरा, खानपुर, कुमैठा एवं मसदी में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से आवश्यक पूछताछ की और कार्य की गति को लेकर फीडबैक लिया. बीएओ ने बताया कि सभी पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों का ई-केवाईसी एवं फार्मर आईडी निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके लिए किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों का ई-केवाईसी किया जा रहा है, जबकि जिन किसानों की जमाबंदी स्वयं के नाम से है, उनका फार्मर आईडी बनाया जा रहा है. बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अमीन, पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र एवं जीविका दीदियों को भी सहयोग के लिए लगाया गया है, ताकि कार्य को तेजी से पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है