bhagalpur news. एटीएम से नये तरीके से धोखाधड़ी कर 30 हजार निकाला, प्राथमिकी दर्ज
यूको बैंक तिलकामांझी शाखा के एटीएम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फ्रॉड संगठन के सक्रिय सदस्य ने दो लोगों से 30 हजार रुपये धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाल लिया और फरार हो गया.
यूको बैंक तिलकामांझी शाखा के एटीएम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फ्रॉड संगठन के सक्रिय सदस्य ने दो लोगों से 30 हजार रुपये धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाल लिया और फरार हो गया. सारा कुछ एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है. घटना 14 दिसंबर 2025 की है. इस बाबत यूको बैंक तिलकामांझी शाखा के शाखा प्रबंधक ने तिलकामांझी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में कहा कि एक ग्राहक एटीएम से नकद निकासी के लिए एटीएम गया था. लेनदेन प्रक्रिया पूर्ण करने पर भी नकदी बाहर नहीं निकली. ग्राहक को लगा कि प्रक्रिया असफल रहा होगा. ऐसे में ग्राहक एटीएम से बाहर निकल गया. इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम कक्ष में प्रवेश कर एटीएम मशीन पर लगाये गये एक अवैध उपकरण डिवाइस को निकाल कर मशीन से 10,000 कर निकली नकदी को लेकर फरार हो गया. फिर एक ग्राहक शाम में एटीएम से नकद निकासी के लिए प्रक्रिया की. लेनदेन प्रक्रिया पूर्ण करने पर भी नकदी बाहर नहीं निकली. ग्राहक एटीएम से बाहर निकल गया. इसके तुंरत बाद एक अज्ञात वही व्यक्ति पुनः एटीएम में प्रवेश कर एटीएम मशीन पर लगाये गये एक अवैध उपकरण डिवाइस को निकालकर मशीन से 20,000 निकली नकदी को लेकर फरार हो गया. यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है. आवेदन में कहा कि घटना को देखने के बाद प्रतीत हो रहा कि किसी एटीएम फ्रॉड द्वारा एटीएम से धोखाधड़ी कर ग्राहक को चूना लगाया जा रहा है. बैंक के प्रबंधक ने मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया है. साथ ही घटना से संबंधित फुटेज भी पुलिस को दिया है. उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फुटेज निकाल कर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. साइबर ठगों ने बैंक खाता से 23 हजार निकाले बांका निवासी चांद अंसारी ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कहा कि उनके बैंक खाता से साइबर ठगी की गयी है. खाता से 23970 रुपये की राशि निकाली गयी है. इसकी शिकायत नंबर 1930 पर की गयी है. मामले में उन्होंने पुलिस को बताया कि उल्टा पुल के नीचे सब्जी मार्केट से उनका मोबाइल गुम हो गया था. इसके बाद उनके खाता से राशि निकाल ली गयी. इस बाबत पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
