bhagalpur news. संसार में पाप बढ़ने पर अवतार लेते हैं भगवान
बूढ़ानाथ घाट पर भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को मुख्य रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और भगवान वामन के अवतार प्रसंग पर प्रवचन हुआ.
बूढ़ानाथ घाट पर भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को मुख्य रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और भगवान वामन के अवतार प्रसंग पर प्रवचन हुआ. वृंदावन से पधारे पंडित रविशंकर महाराज ने कंस के अत्याचारों और श्रीकृष्ण के जन्म के बाद हुए उत्सव का बखान किया. उन्होंने कहा कि संसार में जब अन्याय और पाप बढ़ जाता है, तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर आते हैं. श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मनमोहक झांकी सजायी गयी. देवकी-वासुदेव के कारागार में श्रीकृष्ण के अवतरण के दौरान नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… भजन गाया गया तो श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण का जयघोष करते हुए झूमने लगे. पंडित रविशंकर महाराज ने कहा कि प्रभु श्री कृष्ण का जन्म केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि अधर्म पर धर्म की विजय का भी प्रतीक है. उन्होंने भक्तों को गीता के उपदेशों का पालन करने और जीवन में सत्य, प्रेम व सेवा का भाव अपनाने का संदेश दिया. आयोजन समिति के संजय सिन्हा, मुकेश सिंह, ठाकुर मोहित सिंह, ओमप्रकाश मंडल, निरंजन सिंह, आलोक सिंह, आनंद पासवान, कर्नल सिंह, विष्णु, विशाल, गुड्डू, सुबोध सिंह आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
