bhagalpur news. कंबल वितरण को लेकर नगर परिषद में ईओ के पत्र पर पार्षदों का विरोध
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में ठंड बढ़ने के बावजूद अब तक कंबल वितरण शुरू नहीं हो सका है
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में ठंड बढ़ने के बावजूद अब तक कंबल वितरण शुरू नहीं हो सका है. इधर, ठंड से बचाव के लिए गरीब एवं जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने की तैयारी में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर ईओ द्वारा 24 घंटे के भीतर लाभुकों की सूची मांगे जाने को लेकर उपमुख्य पार्षद नीलम देवी समेत कई पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया है. ईओ द्वारा जारी पत्र पर आपत्ति जताते हुए उपमुख्य पार्षद नीलम देवी ने कहा कि यह तानाशाही फरमान स्वीकार नहीं किया जाएगा. पार्षद कोई कर्मी नहीं हैं कि 24 घंटे में आधार कार्ड के साथ लाभुकों की सूची उपलब्ध करा दें. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कंबल की खरीद ही नहीं हुई है, जबकि सूची देने का दबाव बनाया जा रहा है. बताया कि 22 दिसंबर को सामान्य बोर्ड की बैठक में कंबल वितरण का प्रस्ताव पारित हुआ था, उसी समय सूची मांगनी चाहिए थी. पार्षद प्रतिनिधि विपिन मंडल ने कहा कि इतनी जल्दी सूची देना व्यावहारिक नहीं है. पार्षद रामानंद पासवान ने पत्र को अनुचित और असंवैधानिक बताते हुए कड़ा विरोध किया. उपमुख्य पार्षद ने बताया कि पार्षद विभूति कुमार, आरती कुमारी, रीता देवी सहित अन्य पार्षदों ने भी ईओ के आदेश के खिलाफ आपत्ति जतायी है.
इधर, मामले में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने कहा कि कंबल वितरण के लिए पार्षदों द्वारा लाभुकों की सूची उपलब्ध कराना आवश्यक है. आधार कार्ड अनिवार्य है. हालांकि, यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो भी पार्षद सूची दे सकते हैं. आधार सत्यापन के बाद कार्यालय द्वारा कंबल वितरण कराया जाएगा. बताया कि वितरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, जियो-टैग फोटो के माध्यम से किया जाएगा, ताकि नगर परिषद क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंदों को ही लाभ मिल सके. ईओ ने स्पष्ट किया कि पार्षदों का कार्य योजना का चयन करना है, जबकि उसे धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी कार्यालय की है. जिसे पारदर्शिता के साथ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
