bhagalpur news. बोरिंग खराब होने से तरैटा में पेयजल संकट, 1500 आबादी प्रभावित

प्रखंड की भीरखुर्द पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक तरैटा में बोरिंग में आई खराबी के कारण पेयजल संकट गहरा गया है

By ATUL KUMAR | January 9, 2026 12:55 AM

प्रखंड की भीरखुर्द पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक तरैटा में बोरिंग में आई खराबी के कारण पेयजल संकट गहरा गया है. सरकारी चापाकल भी खराब पड़े हैं. ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि 28 दिसंबर से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप है. पंप ऑपरेटर राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 29 दिसंबर को बोरिंग अचानक बंद हो गई, क्योंकि मोटर नीचे गिर गया. ग्रामीण ने बताया कि इस बोरिंग से करीब 1500 की आबादी जुड़ी हुई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक ने पाइप बिछाने के नाम पर गांव की गलियों को तोड़कर छोड़ दिया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को चलने-फिरने में भारी परेशानी हो रही है. पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता एवं जेई को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन वे टालमटोल कर रहे हैं. गांव के सभी चापाकल बंद पड़े हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. वहीं पीएचईडी विभाग के जेई फिरदोस आलम ने बताया कि दूरबीन मशीन आने वाली है. यदि यह देर शाम तक आ जाती है, तो रात में ही काम कर गिरा हुआ मोटर निकालकर नया मोटर लगाया जाएगा और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. शराब के नशे में दो गिरफ्तार अकबरनगर. थाना पुलिस ने शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शराब के नशे मे हंगामा कर रहे दो व्यक्ति बबलू ठाकुर एवं आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शम्भूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करसूपा गांव के निवासी के रूप में हुई. जिसे आवश्यक कागजी कार्रवाई कर भेज भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है