bhagalpur news. श्रावणी मेला से पहले सुलतानगंज में रोशनी और सुरक्षा होगी चकाचक
आगामी श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद ने तैयारी तेज कर दी है
शुभंकर, सुलतानगंज
आगामी श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद ने तैयारी तेज कर दी है. मेला और नगर परिषद क्षेत्र में रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक योजना बनाई गई है. इसके तहत पूरे नगर परिषद क्षेत्र में 1500 स्ट्रीट लाइट और 50 हाई मास्ट लाइट लगाए जाएंगे, ताकि शहर और मेला क्षेत्र पूरी तरह प्रकाश से जगमगा उठे. सभी लाइटें पांच वर्ष के मेंटेनेंस के साथ लगाई जाएंगी और इसके लिए स्थल चिन्हांकन का कार्य शुरू हो चुका है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला में आने वाले लाखों कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए समय से पहले तैयारी की जा रही है. कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के उन ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया जा रहा है, जहां अब तक पर्याप्त रोशनी नहीं है. इन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. ईओ ने बताया कि हाई मास्ट लाइट लगने से पूरे नगर परिषद और मेला क्षेत्र में व्यापक रोशनी की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही हर पोल पर तिरंगा लाइट लगाई जाएगी, जिसमें दो वर्ष की वारंटी रहेगी. टीम गठित कर तेजी से स्थल चयन किया जा रहा है और श्रावणी मेला से पहले सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य तय किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मेला से पहले 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना है. ये कैमरे दो वर्ष के मेंटेनेंस पर रहेंगे और इनमें ऑडियो रिकॉर्डिंग व एसओएस सुविधा भी उपलब्ध होगी. इनमें से 25 से 30 कैमरे सोलर ऊर्जा से संचालित होंगे. निगरानी के लिए थाना परिसर और नगर परिषद कार्यालय में दो आधुनिक कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में कार्यों की गुणवत्ता में कमी के कारण दोबारा खर्च की नौबत आती रही है, इसलिए इस बार समय से पहले गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इधर, मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अभी से सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है. कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एनआइटी के तहत लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से पथ और नाला निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा लगभग तीन करोड़ रुपये की राशि से विभागीय अति आवश्यक कार्य भी कराए जा रहे हैं. कहा कि निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डीप बोरिंग का निर्माण भी कराया जा रहा है, ताकि आने वाली गर्मी और श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों सहित आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
