Bhagalpur news शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत में बिजली की समस्या से लोग परेशान

शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला में कई दिनों से लगातार विद्युत की लचर आपूर्ति से लोग परेशान हैं.

By JITENDRA TOMAR | May 3, 2025 4:00 AM

नारायणपुर दो पंचायत शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला में कई दिनों से लगातार विद्युत की लचर आपूर्ति से लोग परेशान हैं. इन पंचायतों में सुलतानगंज फीडर से बिजली आपूर्ति होती है. समाजसेवी अमरी के गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि हल्की बारिश व आंधी आने पर बिजली काट दी जाती है, जिससे उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो जाते हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाईं, व्यवसायियों का व्यवसाय व सामान्य लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वार्ड सदस्य रमन कुमार ने बताया कि विभाग में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. बड़ी विशनपुर के सोनू पोद्दार ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. शहजादपुर के राजेश ने बताया कि इन दोनों पंचायत में एक भी (बिजली मिस्त्री )मानव बल के नहीं होने से कुछ युवकों के सहयोग से बिजली तार में आये फाल्ट को खुद ठीक कराना पड़ता है, जो खतरनाक है. बैकठपुर दुधैला पंचायत के पंसस रंजीत कुमार उर्फ शत्रुघ्न मंडल ने बताया कि बिजली का तार व खंभा बहुत पुराना है, इसे बदलना चाहिए. जहां बिजली नहीं पहुंची है वहां बिजली की व्यवस्था हों. सिकंदर मंडल ने बताया कि बिजली में कोई समस्या आने पर सुल्तानगंज फीडर नारायणपुर फीडर से बात करने बोलता है. नारायणपुर फीडर कहता है कि हम सुलतानगंज वाले को बोल दिये है. कभी कभी नारायणपुर के मानव बल यहां आकर बिजली की समस्या को देखते हैं. बिजली की समस्या से नलजल आपूर्ति बाधित रहती है .ग्रामीणों का संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन विभाग के वरीय अधिकारी को शीघ्र सौंपा जायेगा. देर शाम बिजली आ गयी है.

कार सवार पांच आरोपित शराब के साथ गिरफ्तार

नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने सहोड़ा रैक प्वाइंट के पास कार में सवार पांच आरोपितों को 750 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नालंदा जिला नूरसराय थाना के परऔना के विकास कुमार मिश्रा, कटिहार जिला कुरसेला के राजेश कुमार, दीपक कुमार, गोपालपुर थाना के अजमा के बंटी कुमार, उत्तरप्रेदश के सुल्तानपुर जिला के कुरबार थाना के कटामा के प्रदीप कुमार हैं. आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपितों को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया. पुलिस ने वाहन जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है