bhagalpur news.शहर के कई सड़कों पर दिन भर लगा जाम, तेज धूप में परेशान हुए राहगीर

भागलपुर शहर के कई सड़कों पर मंगलवार को दिन भर जाम लगा रहा. सुबह दस से जाम की स्थिति बननी शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक जाम लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया था

By ATUL KUMAR | May 14, 2025 1:52 AM

भागलपुर भागलपुर शहर के कई सड़कों पर मंगलवार को दिन भर जाम लगा रहा. सुबह दस से जाम की स्थिति बननी शुरू हुई और दोपहर 12 बजे तक जाम लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया था. तेज धूप और भीषण गर्मी में सड़क पर जाम के कारण रूकावटों को झेल पाना राहगीरों के लिए मुश्किल हो रहा था. शहर के डिक्शन मोड़, पटल बाबू रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, स्टेशन चौक से ततारपुर, मोजाहिदपुर थाना से बाल्टी कारखाना तक लोगों को सुबह दस बजे से दोपहर बाद तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

दूसरी तरफ जीरोमाइल से मनाली चौक आने वाली सड़क पर सीएम के कार्यक्रम को लेकर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. इस कारण भी विभिन्न शाखा सड़कों पर भी सुबह से लेकर दोपहर तक जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा. बैरिकेडिंग लगाने की पूर्व सूचना प्रशासनिक स्तर से पूर्व में नहीं दी गयी थी. कटहलबाड़ी, आदमपुर चोक पर लोगों को रह रह कर ट्रैफिक रूवाकटों का सामना करना पड़ा. बड़ी खंजरपुर स्थित वट वृक्ष चौक पर भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है