bhagalpur news.टूटी खिड़कियों से आ रही गर्म हवा, मरीज व परिजन गर्मी से बेहाल

तेज धूप के कारण मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीज गर्मी व उमस से परेशान हैं. गर्मी के कारण ओपीडी में कतार में खड़े मरीज पसीने से भीगे रहते हैं

By ATUL KUMAR | April 24, 2025 12:57 AM

भागलपुर तेज धूप के कारण मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीज गर्मी व उमस से परेशान हैं. गर्मी के कारण ओपीडी में कतार में खड़े मरीज पसीने से भीगे रहते हैं. वहीं इंडोर में भर्ती मरीज भी खुली व टूटी खिड़कियों से आ रही गर्म हवा से झुलस रहे हैं. फैब्रिकेटेड वार्ड, आइसीयू को छोड़ कर अस्पताल के अधिकांश वार्ड में एयर कंडिशनर नहीं लगा है. वहीं सर्जरी इमरजेंसी वार्ड में लगे एसी को खोल दिया गया है. बुधवार को प्रभात खबर पड़ताल के दौरान ओपीडी में कई पंखे भी बंद नजर आये. ओपीडी में कई मरीज बेसुध होकर फर्श पर ही लेटे नजर आये. कुर्सियों पर बैठे मरीजों के ऊपर पंखा दो पंखे बंद थे. अस्पताल का सार्वजनिक प्याऊ बंद, खरीद रहे पानी एसी व पंखे की समस्या के अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों को पीने के पानी की समस्या हो रही है. एमआरआइ सेंटर के पास बना सार्वजनिक प्याऊ भी बंद है. यहां पर दिनभर में सैकड़ों मरीज अपनी प्यास बुझाते थे. वहीं भर्ती मरीजों के परिजन यहां पर अपने कपड़े भी साफ करते थे. मजबूरीवश अब लोगों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रही है. इंडोर वार्ड के विभिन्न वार्डों में लगी वाटर प्यूरीफायर मशीन बंद नजर आयी. मशीन खराब होकर कई माह से दीवार पर झूल रही है. इंडोर मेडिसिन विभाग में भर्ती मरीज के परिजन सुबोध सिंह ने बताया कि बाथरूम में भी पानी का फोर्स काफी कम है. यहां पर मरीजों को अपनी दिनचर्या निपटाने में समस्या आ रही है. – टूटी खिड़कियों के रिपेयर के लिए दो माह पहले ही निर्देश दिया गया है. इसकी जानकारी विभाग को भी दी गयी है. डॉ हेमशंकर शर्मा, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है