टीएमबीयू में दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर राजभवन को लिखा पत्र, मांगी तिथि

टीएमबीयू में 48वां दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर राजभवन को पत्र लिखा है. राजभवन से आयोजन की तिथि मांगी गयी है. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 9:13 PM

टीएमबीयू में 48वां दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर राजभवन को पत्र लिखा है. राजभवन से आयोजन की तिथि मांगी गयी है. इसे लेकर विवि में कवायद शुरू हो गयी है. दीक्षांत समारोह में सत्र 2023 तक पासआउट स्नातक व पीजी के छात्रों को गोल्ड मेडल व उपाधि दिये जाएंगे. सितंबर में दीक्षांत समारोह संभावित है. समारोह में डी-लिट, पीएचडी व व्यावसायिक कोर्स के छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें वर्ष 2023 में पासआउट हो चुके स्टूडेंट को उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. वर्ष 2024 के मार्च तक पीएचडी व डी-लिट की उपाधि ले चुके छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग तैयारी में जुट चुका है. ————————————– 46वें व 47वें दीक्षांत समारोह का पिछले साल हुआ था आयोजन- टीएमबीयू में 46वां व 47वां दीक्षांत समारोह 27 अप्रैल 2023 को टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 तक पासआउट स्टूडेंट को उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था. विवि के अधिकारी ने बताया कि कोरोना के कारण 46वें दीक्षांत समारोह को स्थगित करना पड़ा था. इसे लेकर तैयार की गयी डिग्री को 47वें दीक्षांत समारोह में दिया गया था. साथ में टॉपर स्टूडेंट को गोल्ड मेडल से भी कुलाधिपति के हाथों सम्मानित किया गया था. —————————————– बोले कुलपति – विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह का सितंबर में आयोजन किया जा सकता है. सितंबर की कुछ तिथि राजभवन को भेजी गयी है. राजभवन से किसी एक तिथि पर मुहर लगने के बाद आयोजन किया जायेगा. ————————————- इन सत्र के छात्र-छात्राओं को मिलगी उपाधि व गोल्ड मेडल उपाधि वर्ष डी-लिट व पीएचडी 2023 एमएससी बायोटेक 2022 एमबीए 2023 एमसीए 2023 एम-लिस 2022 एलएलएम 2022 पीजी आर्ट्स 2021, 2022 एमएससी 2021, 2022 एम-कॉम 2021, 2022 स्नातक आटर्स 2022 , 2023 बीएससी 2022, 2023 बी-कॉम 2022, 2023 बीसीए 2022 बीबीए 2022, 2023 ओएमएसपी 2022 बी-लिस 2022 एलएलबी 2022 बीएड 2023 फिस एंड फिशरीज 2022

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version