Bhagalpur News: पति व दो बेटी को छोड़ प्रेमी से मिलने पहुंची पत्नी, थाना में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

पति व दो बेटी को छोड़ प्रेमी से मिलने पहुंची पत्नी, थाना में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 1:20 AM

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बच्चों की मां को फेसबुक पर एक युवक से इश्क हो जाने के बाद ऑनलाइन प्रेमी के कहने पर महिला अपने पति व बच्चे को कमरे में बंद कर फरार हो गयी. अपने प्रेमी के पास पहुंच गयी. एक वर्ष तक पत्नी नहीं आयी. महिला के पति ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी एक बच्चे की मां से दो-तीन दिन पूर्व रचा लिया. जब पहली पत्नी को पति की दूसरी शादी की बात पता चला तो थाना पहुंची. अपने दोनों बच्चों से मिलने की जिद करने लगी. महिला की बात सुन महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने महिला के पति को थाने पर बुलाया. महिला के पति बच्चों को लेकर परिजनों के साथ थाना पहुंचा. हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

प्रेम विवाह के आठ साल बाद पत्नी नयी प्रेमी के पास चली गयी

पति ने बताया कि वर्ष 2016 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था. जिसमें दो बेटी है. इसी बीच अचानक फेसबुक के जरिए एक लड़के से पत्नी को प्यार हो गया. उसके कहने पर मुझे कमरे में बंद कर प्रेमी के पास दिल्ली चली गयी. कुछ महीना तक दोनों साथ रहे. उसके बाद मैं अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए दिल्ली पहुंचा. बच्चे सहित पत्नी को पुनः वापस ले आया. लेकिन प्रेमी के प्यार में पागल महिला फिर भाग गयी. दूसरी बार भागने के लगभग आठ माह के बाद जब वह वापस नहीं आयी, तो लड़का ने दूसरा शादी की और खुद फोन कर पहले पत्नी को सूचना दिया.

पति की शादी की सूचना पर पहुंची पत्नी, दोनों बेटियों से मिलने की जिद पर अड़ी

पति की शादी की सूचना पर पहुंची पत्नी का कहना था कि मुझे पति के साथ नहीं रहना है. क्योंकि पति दूसरी शादी कर चुका है. मुझे साल में दो बार बच्चे से मिलने दें. इसको लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद होता रहा. जबकि मामले में महिला के पति ने बताया कि अक्सर यह फोन पर किसी दूसरे लड़के से बात किया करती थी. जिस कारण अक्सर आपस में विवाद हुआ करता था. इसका जब जी चाहे तब आ सकती है और अपने बच्चों से मिल सकती है. मैं कभी भी मना नहीं करूंगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी समझौता हुआ. महिला हेल्फ डेस्क प्रभारी ने बताया कि दोनों तरफ से दिये आवेदन के आधार पर काउंसिलिंग किया गया. दोनों बच्ची को पिता अपने साथ ले गये. महिला थाने से चली गयी. दोनों को न्यायालय में तलाक देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version