Bhagalpur News: श्रावणी मेला को लेकर सर्वे कार्य में जुटा बिजली विभाग

श्रावणी मेला को लेकर सर्वे कार्य में जुटा बिजली विभाग

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 1:22 AM

– निर्बाध बिजली आपूर्ति में जो कमी होगी उसे हर हाल में किया जायेगा पूरा

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में दो माह से भी कम समय बचा है. डीएम की बैठक विगत दिन जिला में हुई. हर विभाग को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया. बिजली विभाग मेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को लेकर जो कमी है उसे खोज करने को लेकर सर्वे कार्य शुरू कर दिया है. मेला में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से मिले इसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग की रहती है. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि गंगा घाट से लेकर कच्चा कांवरिया पथ के भागलपुर जिला सीमा तक कर्मी द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. सर्वे कार्य के दौरान जहां जो कमी पाया जायेगा. सूची बनाकर समेकित कर एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा जायेगा. स्वीकृति के बाद काम शुरू होगा.

निर्बाध बिजली आपूर्ति में नहीं होगी कोई रुकावट

बताया गया कि कांवरिया पथ पर दुकानदारों को बिजली आपूर्ति बहाल की जाती है. जबकि गंगा घाट से लेकर मेला क्षेत्र के कांवरिया रूट में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से मिले इसको देखते हुए कहीं भी फॉल्ट नहीं रहे. सामग्री आपूर्ति किया जायेगा. उसके बाद मेंटेनेंस कार्य कर दुरूस्त किया जायेगा. कहीं भी बिजली का खुला तार नहीं रहे. इसका भी ध्यान रखा जायेगा. अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी रखा जायेगा. मेला क्षेत्र में बिजली के पोल कहीं भी झुके नहीं रहेंगे. कोई भी दुर्घटना नहीं हो. इसके लिए मेला पूर्व ही सर्वे के दौरान विशेष निगरानी करते हुए एस्टीमेट बनाने का कार्य किया जायेगा. कांवरियों को मेला के दौरान बिजली कट नहीं हो इसके लिए विभाग तैयारी कर समय पूर्व काम पूरा करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version