TNB College : बायोटेक्नोलॉजी विभाग में वैज्ञानिक सत्र आयोजित

टीएनबी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में शुक्रवार को वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:01 PM

टीएनबी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में शुक्रवार को वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ जेनेटिक डिसऑर्डर के डॉ पवन कुमार दुबे थे. सत्र के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्टेम सेल्स के बारे में बताया. कार्यक्रम की शुरुआत टीएनबी के प्राचार्य डॉ एसएन पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. विभाग की समन्वयक डॉ गरिमा त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र व पुष्प देकर की. इस अवसर पर डॉ निधि वर्मा, सबा नाज, विवेक आनंद, मो इरफान, देवेंद्र ठाकुर, गनेश्वर दास, कपिल देव मंडल आदि मौजूद थे.

सरकारी स्कूल के सभी बच्चों के लिए अब जरूरी होगा आधार कार्ड

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए अब आधार कार्ड जरूरी होगा. बिना आधार कार्ड के अब ई-शिक्षा कोष पर बच्चों का पंजीकरण नहीं हो सकेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कैंप लगा कर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश जारी किया है. भागलपुर जिले में शिविर लगा कर प्रतिदिन 3000 बच्चों का आधार कार्ड बनाये जाने हैं. शिक्षा विभाग के एमआइएस प्रभारी मनोज कुमार शाही ने बताया कि आधार कार्ड कैंप लगाने को लेकर भारत विशिष्ट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूडीएआइ) को पत्र भेजा जा रहा है. वहां से अनुमति मिलते ही कैंप लगाया जायेगा. मालूम हो कि जिले के 28 स्कूलों में आधार केंद्र पहले से ही कार्यरत है. पिछले सात माह में इन केंद्रों द्वारा अबतक 6500 आधार कार्ड बनाये गये हैं और 11300 आधार कार्ड को अपडेट किया गया है. इससे विभाग को आठ लाख रुपये की आमदनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version