हबीबपुर क्षेत्र में इमामपुर पंचायत के मुखिया के घर देर रात हमला

हबीबपुर क्षेत्र में इमामपुर पंचायत के मुखिया के घर देर रात हमला

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:00 PM

– कुछ दिन पूर्व भी एक जनप्रतिनिधि पर चली थी गोली, पुलिस ने नहीं दर्ज किया था केस – क्षेत्र में पंखा टोली में हुई कपड़ा व्यवसायी की हत्या मामले में भी जांच नही हुई पूरी, अपराधियों का बढ़ा मनोबल हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित इमामपुर पंचायत की मुखिया इशरत बानो के घर देर रात अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना गुरुवार देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच हुई. उस वक्त मुखिया के घर पर उनका एक बेटा और एक बेटी मौजूद थे. पूरी घटना मुखिया के घर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही हबीबपुर पुलिस देर रात ही घटनास्थल पर पहुंची, वहीं थानाध्यक्ष ने शुक्रवार सुबह पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. हालांकि देर शाम तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. हबीबपुर पुलिस ने बताये गये हुलिया के अनुसार मो राजा नामक एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. उससे देर रात तक गहन पूछताछ की जाती रही. मुखिया पति मो सरफराज हसन उर्फ मिंटू ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार को भी रात 12 बजे के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ सोने के लिए चले गये थे. जब वे लोग सो रहे थे तभी अचानक रात के करीब दो से ढाई बजे के बीच कुछ लोग उनके घर के बाहर उनका नाम लेकर गाली गलौज करने लगे. इस बीच उनके गेट को भी पीटा और गाड़ी के शीशों को भी फोड़ दिया. घटना को लेकर वे लोग काफी डर गये थे, इसलिए उन्होंने दरवाजा खोल कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने आसपास रहने वाले रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया. जब तक रिश्तेदार व पड़ोसी वहां पहुंचते तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे. रिश्तेदारों के आने के बाद वह अपने घर से निकले तो देखा कि घर के बाहर खड़ी उनकी कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर उसके शीशे तोड़ दिये गये हैं. इस बात की सूचना उन्होंने फौरन हबीबपुर पुलिस को दी. इसके बाद देर रात ही हबीबपुर थाना की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच की. मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद वे लोग सोने के लिए चले गये. सुबह उठने पर हबीबपुर थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन लोगों घर के पास ही एक अन्य घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की. उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति उनके घर के पास हाथ में लाठी व तलवार लेकर पहले उनके गेट पर उससे वार किया. इसके बाद उक्त युवक ने उनकी कार के पास पहुंच चारों तरफ से उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. सीसीटीवी देखने पर लग रहा था कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर कुछ अन्य लोग खड़े हैं जो उक्त युवक को पहले दरवाजा और फिर गाड़ी पर हमला करने के लिए इशारा कर रहे हैं. मुखिया पंचायत चुनाव से जोड़ कर देख रहे मामले को मुखिया पति मो सरफराज हसन ने आशंका जतायी है कि उनकी पत्नी के मुखिया बनने के बाद उनके कार्य की वजह से उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है. गांव में एक सड़क निर्माण के दौरान एक दिन पूर्व ही दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसे उन्होंने शांत कराया था. उक्त मामले में उनके विरोधियों द्वारा एक पक्ष को उकसा कर उनके घर पर हमला कराने की घटना को अंजाम दिलवाने की आशंका जाहिर की है. आवेदन पहुंचने के बाद प्राथमिकी दर्ज किये जाने की कही बात मामले को लेकर हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि देर शाम तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. मुखिया पति से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने थाना आकर आवेदन देने की बात कही थी. उनके द्वारा दिये गये मौखिक बयान में जिस संदिग्ध के नाम की जानकारी दी गयी थी, उसे हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version