bhagalpur news. आग के धुएं, मवेशियों और फसल को बचाने की मिली जानकारी

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण में बुधवार को आग बुझाने के बारे में जानकारी दी गयी

By ATUL KUMAR | January 15, 2026 1:09 AM

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित आपदा मित्र प्रशिक्षण में बुधवार को आग बुझाने के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें धुएं में बचाव का प्रशिक्षण, ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में आग लगे मवेशियों और फसल को कैसे बचाया जाये. फायर मॉक ड्रिल हुआ. घायलों को अस्पताल पूर्व कैसे चिकित्सा दी जाये, इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय झा एवं पूरनमल बाजोरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, पीजी बॉटनी विभाग के डॉ विवेक सिंह ने विज्ञान व आपदा प्रबंधन विषय पर प्रकाश डाला. विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि जो स्वयंसेवक या सेविका किसी एक सत्र में अनुपस्थित रहने पर सात छात्रों को प्रशिक्षण कैंप से बाहर किया है. उनके पंजीकरण को भी रद्द किया है. उनके स्थान पर अतिरिक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को उनके रोल नंबर आवंटित किया है. चौथे दिन स्वयंसेवक सेविकाओं को एसएम महाविद्यालय के परीक्षा भवन के ग्राउंड में ले जाया जायेगा, जहां उन्हें भूकंप से लड़ने के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है