Bhagalpur news शराब से भरा अमूल दूध का कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार
सनोखर थाना पुलिस क्षेत्र के बनियाड्डा भखरी मुख्य मार्ग जांच अभियान चला कंटेनर से काफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है.
एसएसपी भागलपुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, हथियार एवं मादक पदार्थों की बरामदगी को लेकर सघन गश्ती तथा चोरी-छिनतई के हॉट स्पॉट पर लगातार छापेमारी की जा रही है. बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के बलबड्डा से आ रही छह चक्का अमूल दूध का कंटेनर में विदेशी शराब है. सनोखर थाना पुलिस क्षेत्र के बनियाड्डा भखरी मुख्य मार्ग जांच अभियान चला कंटेनर से काफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है. यह कंटेनर बनियाडा–भखरी सड़क होते भागलपुर की ओर जा रही थी.
सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसएसपी के निर्देश पर सीटी एसपी, भागलपुर तथा डीएसपी, कहलगांव-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. डीआईयू भागलपुर के सहयोग से प्राप्त सूचना पर सनोखर थाना क्षेत्र के घोड़ासार (भखरी मोड़) पर सघन वाहन जांच शुरू की गयी. वाहन जांच के दौरान अमूल दूध लिखा उजले रंग का छह चक्का कंटेनर चालक पुलिस को देख वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में कंटेनर से कुल 3447.36 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान फूल मोहम्मद, पिता उस्मान, ग्राम हुसैनपुर बहनागिरी, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गयी है. इस छापेमारी अभियान में सनोखर थानाध्यक्ष पंकज किशोर, चुन्नी कुमारी, होमगार्ड चंचल यादव, रणजीत यादव, चौकीदार दिनबंधु पासवान एवं छोटू पासवान शामिल थे. पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.33 बोतल कफ सीरफ के साथ युवक धराया
शाहकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर किरणपुर चौक के पास से 33 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरफ के साथ दौना गांव के युवक मो जुबेर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. युवक कफ सीरफ का कारोबार करता है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि युवक बाइक से कफ सीरफ लेकर घर जा रहा था, जिसे रंगेहाथ पकड़ा गया. उसे गुरुवार को जेल भेजा जायेगा.युवा राजद नेता ने राजद सुप्रीमो से की मुलाकात
शाहकुंड युवा राजद नेता मयंक मधुकर ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की. उन्होंने लालू प्रसाद से मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया.राजद सुप्रीमो ने मयंक मधुकर से हालचाल पूछा. मौके पर पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
