bhagalpur news. भतौड़िया की टीम ने पुरानीसराय को 38 रनों से हराया

प्रखंड क्षेत्र के बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीडा स्थल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच भतौड़िया व पुरानीसराय टीम के बीच खेला गया.

By ATUL KUMAR | January 15, 2026 1:04 AM

नाथनगर. प्रखंड क्षेत्र के बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीडा स्थल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच भतौड़िया व पुरानीसराय टीम के बीच खेला गया. इसमें भतौड़िया टीम ने पुरानीसराय को 38 रनों से हराकर जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भतौड़िया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के लक्ष्य में सात विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. वहीं जवाबी पारी में पुरानीसराय की टीम ने 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 164 रन ही बना पाई. मैन ऑफ द मैच का खिताब अमन को दिया गया. वहीं अंपायर की भूमिका में मनीष, वीरेंद्र और कमेंटेटर के रूप में अमितेश कश्यप, अमरेंद्र मंडल, सुदर्शन मंडल व छत्रपाल थे. स्कोरर की भूमिका में देवराज विक्रम थे. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक मिथुन कुमार, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली, पूर्व राजस्व कर्मचारी योगेंद्र मंडल, पंसस मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर खेल के आयोजक में अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, उपाध्यक्ष अजय मंडल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, संयोजक विक्की कुमार, व्यवस्थापक लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है