bhagalpur news. शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज को स्मार्टफोन और एजुकेशन किट मिलेगा
जिले में अक्षर आंचल योजना में कार्यरत शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज को स्मार्टफोन व एजुकेशन किट दिया जायेगा
By ATUL KUMAR |
January 15, 2026 1:07 AM
...
जिले में अक्षर आंचल योजना में कार्यरत शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज को स्मार्टफोन व एजुकेशन किट दिया जायेगा. साथ ही शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज को तकनीकी व शैक्षणिक स्तर पर मजबूत बनाया जायेगा. इस बाबत जन शिक्षा के अपर सचिव सह निदेशक विजय कुमार ने भागलपुर सहित सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ साक्षरता को पत्र लिखा है. अल्पसंख्यक, दलित एवं महादलित अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत जिले में कुल 658 शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज को स्मार्टफोन और शिक्षण सामग्री के लिए कुल एक करोड़ 97 लाख 40 हजार रुपये का बजट है. प्रत्येक स्मार्टफोन के लिए दस हजार व एजुकेशन किट के लिए 12 हजार दिया जायेगा. तालिमी मरकज व शिक्षा सेवकों को शिक्षण सामग्री में अभ्यास पुस्तिका, कागज पेंसिल, पेंसिल कटर एवं रबर, ब्लैक बोर्ड, चाक या मार्कर पेन, डस्टर, बच्चों के लिए उपस्थिति पंजी, वयस्क माताओं के लिए उपस्थिति पंजी, टोला के लिए संग्रहण पंजी एवं भंडार पंजी, बैठने के लिए दरी, साइन बोर्ड, स्टील बक्सा, ताला-चाबी और प्लास्टिक कुर्सी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है