bhagalpur news. लोदीपुर थानाध्यक्ष पर हमला मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार

लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहवलपुर में कुर्की करने गये लोदीपुर थानाध्यक्ष धनश्याम कुमार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है

By ATUL KUMAR | January 15, 2026 1:02 AM

लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहवलपुर में कुर्की करने गये लोदीपुर थानाध्यक्ष धनश्याम कुमार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित नरेश मंडल का पुत्र राकेश मंडल और मुन्ना मंडल की पत्नी बबीता देवी शामिल हैं. राकेश मंडल का आपराधिक इतिहास भी रहा है. मामले की बाबत पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी है कि तहबलपुर की प्रेमलता देवी 16 लाख ऋण मामले में बैंक डिफाल्टर है. संबंधित न्यायालय से उसके विरुद्ध कुर्की का वारंट था. मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय पटना ने भी न्यायालय के आदेश का पालन करने का आदेश लोदीपुर पुलिस को दिया था. मंगलवार को दल बल के साथ लोदीपुर के थानाध्यक्ष धनश्याम कुमार पहुंचे थे. पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचते ही प्रेमलता देवी, उसके पुत्र राकेश कुमार व अन्य परिजनों ने थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. थानाध्यक्ष ने धैर्य का परिचय देते हुए बड़ी मुश्किल से हालात पर नियंत्रण किया और दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. हमलावरों में ज्यादातर महिलाएं थी. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में मुख्य आरोपी प्रेमलता देवी फरार हो गयी है. घटना के संदर्भ में दो प्राथमिकी लोदीपुर थाने में दर्ज कर ली गयी है, जिसमें कुल 18 लोगों को नामजद किया गया है. जानकारी दी गयी है कि राकेश कुमार के विरुद्ध संगीन मामलों में कुल सात केस दर्ज हैं. राकेश मनबढ़ू प्रवृति का व्यक्ति है. छोटी-छोटी बात पर गांव में झगड़ा कर लेना और मारपीट कर लेना उसकी आदत में शुमार है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लोदीपुर पुलिस छापेमारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है