Bhagalpur News : बीएयू में तीन दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट कल से

बीएयू की ओर से 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किा जायेगा. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की चार टीमें भाग लेंगी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:56 PM

बीएयू की ओर से 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किा जायेगा. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की चार टीमें भाग लेंगी. इसमें महिला शिक्षकों की एक टीम, स्नातकोत्तर की एक टीम और स्नातक की दो टीम शामिल हैं. टूर्नामेंट के आयोजन में उप निदेशक प्रशासन अमित कुमार, प्रभारी अधिकारी खेल डॉ वाईके सिंह और वैज्ञानिक व क्रिकेट कोच की महत्वपूर्ण भूमिका है. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने बताया कि महिला क्रिकेट टीम का गठन होने से छात्राओं और महिला वैज्ञानिकों के आत्मबल में वृद्धि होगी. साथ ही वे शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहेंगे.

नवयुग विद्यालय में समर कैंप का हुआ समापन

नवयुग विद्यालय में पिछले पांच दिनों से चल रहे समर कैंप का समापन शुक्रवार को हुआ. कैंप में नर्सरी से दूसरी क्लास तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मालूम हो कि समर कैंप में रेन डांस, पूल पॉर्टी, आर्ट एंड क्राफ्ट, एरोबिक्स, बागवानी, बॉलीवुड थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नन फायर रेसिपी व खेलकूद प्रतियोगिता शामिल थी. समापन के दिन बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया. साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और अभिभावकों को स्कूल के सचिव दिनेश महेशका ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य (प्रभारी) डॉ अजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version