स्कूल जा रही शिक्षिका का चेन झपट भागे अपराधी, थाना में की शिकायत

स्कूल जा रही शिक्षिका का चेन झपट भागे अपराधी, थाना में की शिकायत

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:55 PM

लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित लोदीचक चौक पर शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही सरकारी शिक्षिका के गले से अपराधियों ने सोने का चेन झपट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग बाइपास के रास्ते ही नाथनगर की ओर फरार हो गये. घटना के बाद शिक्षिका ने मदद के लिए शोर भी मचाया. पर कोई भी मदद को सामने नहीं आया. घटना के बाद उन्होंने अपने परिचितों को बुलाया. लोदीपुर थाना पहुंच इस संबंध में आवेदन दिया है. शिक्षिका बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मोहल्ले की रहने वाली फूल कुमारी हैं, जोकि जगदीशपुर स्थित सरकारी स्कूल में प्रतिनियुक्त है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह भी वह स्कूल जाने के लिए निकली थी. घर से निकलने के बाद वह टेंपो से जीरोमाइल चौक पहुंची और फिर जीरोमाइल चौक से टेंपो लेकर लोदीपुर चौक पहुंची थी. जहां चौक पर ही उतर कर वह जगदीशपुर जाने के लिए अपने सहयोगी का इंतजार कर रही थी. तभी टोल प्लाजा की ओर से आ रही बाइक पर सवार दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने का चेन झपट लिया. सुबह के वक्त गश्ती को सुदृढ़ करने के लिए वरीय अधिकारियों के स्तर पर कई बार निर्देश दिये जा चुके हैं. इसके बावजूद सख्ती से इसका अनुपालन नहीं किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version