तीन पदों की गिनती पूरी, निगरानी समिति, कार्यकारिणी व पुस्तकालय समिति के सदस्य निर्वाचित

तीन पदों की गिनती पूरी, निगरानी समिति, कार्यकारिणी व पुस्तकालय समिति के सदस्य निर्वाचित

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:56 PM

जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) चुनाव को बाद पिछले छह दिनों तक की जा रही काउंटिंग शुक्रवार देर शाम तक चली. जिसमें तीन पदों के लिए निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी गयी. जिसमें निगरानी समिति, कार्यकारिणी सदस्य और पुस्तकालय समिति के लिए चयनित विजेताओं के नाम की घोषणा की गयी. निर्वाची अधिकारी माे. शमशुद्दीन के नेतृत्व में चल रहे मतगणना के दौरान शुक्रवार देर शाम मतों की गिनती पूर्ण की गयी. जिसमें निगरानी समिति के लिए कुमारी सुषमा काे 1294, विनय कुमार सिंह काे 846 और मुकेश कुमार ठाकुर काे 828 मत प्राप्त हुए. और उन्हें निर्वाचित किया गया. कार्यकारिणी सदस्य के लिए निर्वाचित सात सदस्यों में संपा कुमारी काे 1012, विनीता कुमारी काे 888, सुप्रभा कुमारी काे 861, नीतू कुमारी काे 708, अश्विनी कुमार चाैधरी काे 700, अभिषेक कुमार काे 612 और राकेश कुमार राेशन काे 535 मत मिले. जबकि पुस्तकालय समिति में अशाेक कुमार बनर्जी, बाल नरेन्द्र कुमार और भाेला प्रसाद मंडल निर्विराेध जीते. इधर वरीय सदस्य के लिए मतगणना की प्रक्रिया शुक्रवार रात शुरू की गयी. पर देर रात होने की वजह से शनिवार तक काउंटिंग पूरी करने की बात कही गयी. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शनिवार को सभी 11 पदों के लिए निर्वाचित प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. इसके बाद शपथ समारोह का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version