TMBU.निकासी नहीं होने से दिनकर परिसर में जलजमाव, विद्यार्थी परेशान

टीएमबीयू के दिनकर परिसर में जलजमाव.

By KALI KINKER MISHRA | April 13, 2025 11:38 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू प्रशासन व नगर निगम की लापरवाही से जल निकासी का एक साल बाद भी हल नहीं निकल पाया है. नाला का गंदा पानी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर परिसर फैला है. ऐसे में बदबू के कारण परिसर स्थित हिंदी, उर्दू, बांग्ला, इंग्लिश, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र व संस्कृत विभागों के विद्यार्थियों को संक्रमण फैलने डर सताने लगा है.

दूसरी तरफ शनिवार की देर रात हुई तेज बारिश के बाद स्थिति और खराब हो गयी है. बारिश का पानी के साथ मिलकर नाला का गंदा पानी अब दिनकर परिसर प्रवेश द्वार तक फैल गया है. ऐसे में विभागों के छात्र-छात्राओं को विभाग जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. नाला व बारिश के पानी के कारण में जलजमाव की समस्या बनी है. मामले को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ देर रात बारिश होने की वजह से नाला का गंदा पानी पीजी छात्रावास तक पहुंच गया है. पीजी के छात्रों को पानी की बदबू से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उधर, नाम नहीं छापने के शर्त पर दिनकर परिसर स्थित विभाग के शिक्षकों का कहना है कि दो माह से नाला का गंदा पानी परिसर में जमा है. आने-जाने में काफी परेशानी होती है. उधर, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने विवि प्रशासन से दिनकर परिसर सहित पीजी छात्रावास परिसर से जल जमाव की समस्या का स्थायी निदान कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर विवि प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुके हें. लेकिन विवि प्रशासन की तरफ से ठोस पहल नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है