मेयर बोली, यह बड़ी उपलब्धि- अब शहर को प्रदेश में नंबर वन बनाने का होगा प्रयास

स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़ियां रैंक मिलने पर खुशी.

By KALI KINKER MISHRA | July 17, 2025 10:43 PM

महापौर कार्यालय वेश्म में महापौर डॉ वसुंधरालाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भागलपुर शहर की शानदार उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया. कहा कि शहर के नागरिकों, सफाई कर्मचारियों, पार्षदगणों और नगर निगम प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से यह बड़ी उपलब्धि मिली. प्रदेश में तीसरा और देश में 64वां स्थान लाना अब तक की बड़ी उपलब्धि है. इसे बरकरार रखना चुनौती होगी और अब प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने का प्रयास होगा.

मेयर ने कहा कि भागलपुर नगर निगम ने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है. यह शहर की प्रगति का स्पष्ट संकेत है. ओडीएफ का दर्जा अर्थात खुले में शौच मुक्त भागलपुर बड़ी बात है. शहर में शौचालय सुविधाओं व स्वच्छता में और प्रयास किये जायेंगे. इसका खाका तैयार किया जा रहा है. पूर्व के शौचालय के लिए निगरानी व संचालन समिति बनायी जा रही है. नये शौचालय भी बनाये जायेंगे. दोनों के लिए निर्धारित शुल्क होगा, जो कि एजेंसी नगर निगम को देगा. इससे नगर निगम को अर्थ का लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि गंगा के तटवर्ती घाटों की साफ-सफाई और रखरखाव को देखते हुए, भागलपुर ने राज्य में दसवें स्थान में सुधार कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति शहर के समर्पण को उजागर करता है. मेयर ने उम्मीद जताई की इससे नगर निगम को केंद्र सरकार का विशेष पैकेज प्राप्त हो सकता है.

उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के पश्चात, निस्तारण एमआरएफ सेंटर और कंपोस्ट पीट के माध्यम से करने, पब्लिक यूरिनल और सामुदायिक शौचालय का साफ-सफाई और रख-रखाव, डंपिंग प्वाइंट का रख-रखाव, जलनिकायों की साफ-सफाई, संवेदनशील कचरा बिंदू का रख-रखाव आदि शामिल थे. मेयर ने कहा कि भागलपुर को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में शहर के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है.

डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि जनता की भागीदारी से यह संभव हो पाया. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि कूड़ा निस्तारण करके खाद बनाने का काम शुरू हो गया है. इससे कमाई करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर उप नगर आयुक्त आमिर सोहेल, स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा, पार्षद अनिल पासवान, पंकज गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि नंद गोपाल, संजय कुमार, शौकत अली उर्फ बंटी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है