bhagalpur news. खेलों इंडिया यूथ गेम : पहले दिन महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा

खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत जिला इंडोर स्टेडियम में अंडर-19 बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई, जो 13 मई तक चलेगा.

By ATUL KUMAR | May 11, 2025 1:36 AM

भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत जिला इंडोर स्टेडियम में अंडर-19 बालक व बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई, जो 13 मई तक चलेगा. इसमें 15 राज्य के दोनों वर्ग से कुल 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पहले दिन 15 में 14 मैच बालक-बालिका के एकल वर्ग में खेले गये. पहले दिन महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इसके अलावे राजस्थान, यूपी, दिल्ली कर्नाटक, तेलंगाना, मणिपुर के खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने मैच जीते. चेलुरी यशिला रितिका गोवा को शाइना मणिमुथु कर्नाटक के नहीं आने से वाक-ओवर दिया गया. हालांकि, एकल महिला वर्ग में बिहार की वैभवी सिंह ने शौर्य राजेंद्र मडावी महाराष्ट्र को कड़ी टक्कर दी. बावजूद इसके हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदय कांत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि भागलपुर की मेजबानी में राष्ट्रीय स्तर का खेल हो रहा है. निश्चित रूप से भागलपुर के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ प्रीति, सिटी एसएसपी शुभांक मिश्रा, सीटीएस प्राचार्य रविश कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, बिहार बेडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, कंपीटिशन डायरेक्टर विवेक सर्राफ, टीएस चौहान, रेफरी जिलानी बाशा सहित खेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है