bhagalpur news. विवि में एमएड सेमेस्टर टू की परीक्षा आज से

टीएमबीयू में एमएड सत्र 2022-24 सेमेस्टर टू की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:16 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू में एमएड सत्र 2022-24 सेमेस्टर टू की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. जबकि एमएड सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन की परीक्षा एक मार्च से होगी. दोनों सेमेस्टर की परीक्षा केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग में बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि 27 फरवरी को सीसी-पांच, पांच मार्च को सीसी-छह, सात मार्च को सीसी-सात, 10 मार्च को सीसी-आठ व 12 मार्च को सीसी-नौ की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी. बताया कि एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा में एक मार्च को सीसी-एक, चार मार्च को सीसी-दो, छह मार्च को सीसी-तीन व आठ मार्च को सीसी-चार की परीक्षा होगी.

टीएमबीयू के पेंशनरों को चार माह से नहीं मिला पैसा, आंदोलन की तैयारी

टीएमबीयू के पेंशनरों को चार माह से भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर पेंशनरों में आक्रोश है. भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में है. टीएमबीयू पेंशनर संघर्ष मंच के संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि पेंशन नहीं मिलने से नाराज पेंशनरों की आकस्मिक बैठक गुरुवार को विवि प्रशासनिक भवन में आहूत की गयी है. इसमें पेंशनर संघर्ष मंच के बैनर तले आगामी आंदोलन की तैयारी पर चर्चा की जायेगी. साथ ही विवि के अधिकारियों से मिलकर पेंशन भुगतान से संबंधित वार्ता की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है