bhagalpur news.जिले में एक-दो स्थानों पर आज व कल हल्की बारिश की संभावना
जिले में मंगलवार तड़के सुबह हुई बारिश के बाद लोगों को दिनभर की गर्मी से राहत मिली. हालांकि, दोपहर में तेज धूप निकलने से ऊमस बढ़ गया
By ATUL KUMAR |
May 7, 2025 1:34 AM
भागलपुर
...
जिले में मंगलवार तड़के सुबह हुई बारिश के बाद लोगों को दिनभर की गर्मी से राहत मिली. हालांकि, दोपहर में तेज धूप निकलने से ऊमस बढ़ गया. दोपहर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री व सुबह में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 92 प्रतिशत रही. 6.4 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. 18.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सात व आठ मई के दौरान जिले में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघगर्जन एवं तेज हवा चलने का अनुमान है. इसके बाद मौसम गर्म व नमी युक्त मौसम रह सकता हैं. अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22-26 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85-90 प्रतिशत व दोपहर में 30-35 प्रतिशत रहेगी. पूर्वानुमान की अवधि में 07-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलेगी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए खेत में कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर ढंककर रखें. खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. खाद, कीटनाशक का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है