bhagalpur crime. अधिकारी बन कर अपराधियों ने वृद्धा से ठग लिये छह लाख के जेवर

भागलपुर में वृद्ध से जेवर की ठगी.

By KALI KINKER MISHRA | June 17, 2025 9:47 PM

घंटाघर चौक पर दिया ठगी को अंजाम, जोगसर थाना में केस दर्ज

घंटाघर चौक के पास पुलिस बन कर अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्धा से छह लाख के जेवर की ठगी कर ली है. वृद्धा मशाकचक निवासी उत्तिमा देवी ने जोगसर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीसीटीवी फुटेज में ठगों का कारनामा कैद हो चुका है. जोगसर पुलिस मामले में छानबीन और घटना में संलिप्त चार अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना 16 जून की संध्या पांच बजे की है. वृद्धा खलीफाबाग चौक से अपना काम करके वापस घर लौट रही थी. घंटाघर के पास ऑटो से उतर वह जैसे ही अपने घर के तरफ बढ़ी तो पीछे से एक व्यक्ति ने आवाज दे कर उन्हें रोका और कहा कि आपको साहब बुला रहे हैं. जब वृद्धा ने पूछा कि साहब कौन हैं तो एक ठग ने उत्तर दिया कि वे बड़े अधिकारी हैं. वृद्धा को उस व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचाया, जहां दूसरे व्यक्ति ने कहा कि आप सोने का जेवर पहनकर क्यों निकलती हैं. आज कल सोना लूट लिया जाता है. क्या आप अखबार में नहीं पढ़ती हैं.

मौके पर दो व्यक्ति और आ गये और दोनों ने कहा कि आप अपना जेवर बैग में रख लीजिए. हमलोग सरकार की तरफ से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वृद्धा अपने गले से सोने का चेन खोल कर बैग में रखने लगी तो मौजूद ठगों ने महिला के दोनों हाथों से सोने का कंगन खोल कर ले लिया और बोला कि पर्स में रख देते हैं. इतने में वृद्धा को ठगों ने उसका बैग दे दिया और कहा कि अब आप चले जाइये और मुझे आशिर्वाद दीजिये कि इस तरह का नेक काम कर सकें. जब वृद्धा घर पहुंची तो उसके बैग में कुछ नहीं था. उसी समय उसने मामले की सूचना जोगसर थाने को दी. वृद्धा का कहना है कि उसके जेवरों की कीमत लगभग छह लाख रुपये थी. सीसीटीवी फुटेज में भी ठगों का कारनामा कैद हो गया है. जोगसर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है