Politics in Bhagalpur. जदयू में भी जिला व महानगर में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तैयारी तेज

भागलपुर में जदयू की राजनीति.

By KALI KINKER MISHRA | May 15, 2025 10:01 PM

-संगठन की मजबूती के लिए सत्ताधारी दल की ओर से उठाया जा रहा है कदमललित किशोर मिश्र, भागलपुरविधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू ने तैयारी तेज कर दी है. जदयू संगठन की मजबूती के लिए भी काम कर रही है. हाल के कुछ महीनों में जदयू के बड़े नेताओं का भागलपुर आगमन हो चुका है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा भी आ चुके हैं. उन्होंने दौरे पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मजबूती व संगठन को और धारदार बनाने को लेकर मंथन भी किया था. साथ ही एनडीए घटक दलों के पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात की थी.

पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो संगठन में जिला व महानगर स्तर पर कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है. जदयू जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के अलावा एक कार्यकारी जिलाध्यक्ष व एक महानगर अध्यक्ष व नवगछिया में भी जिलाध्यक्ष के अलावा एक कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर प्रदेश स्तर पर कई नामों पर चर्चा हो रही है. यह भी बताया जा रहा है कि एक माह के अंदर ही कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं.

-भाजपा में संतोष कुमार बने थे कार्यकारी जिलाध्यक्ष

इसके पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में पहली बार कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. कारण यह था कि उस समय भाजपा के जिलाध्यक्ष पद पर रोहित पांडे थे. 2020 के चुनाव में उन्हें पार्टी का टिकट मिला था. इसके कारण पार्टी नेता संतोष कुमार को कुछ दिन के लिए कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया था. चुनाव के बाद फिर से पार्टी ने रोहित पांडे को जिलाध्यक्ष बना दिया था.

कांग्रेस में जिलाध्यक्ष के साथ रह चुके हैं दो कार्यकारी अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष के रहते हुए दो कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाये गये थे. जिसमें एक कार्यकारी जिलाध्यक्ष पार्टी के वरीय नेता डॉ अभय आनंद व दूसरा कार्यकारी अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव को बनाया गया था. वर्तमान में जिलाध्यक्ष के रूप में परवेज जमाल हैं. हालांकि, अभी कोई कार्यकारी अध्यक्ष नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है