bhagalpur news.जदयू में उपाध्यक्ष से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक का मनोनयन
भागलपुर जद यू ने किया संगठन का विस्तार.
– सांसद और जदयू जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में किया गया कार्यक्रमसंवाददाता, भागलपुरजदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिला कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एवं मंच संचालन जदयू जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने किया. इस अवस पर अतिथि के रूप में सांसद अजय कुमार मंडल, जिलाध्यक्ष विपिन विहारी सिंह थे. संतोष पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद में भी बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की है. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ अर्पणा कुमारी, प्रदेश सचिव संजय राम, वरीय नेता सुड्डू साईं, वरीय नेता शेखर पाण्डेय, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष शालिनी शाह समेत अन्य वरीय नेता भी उपस्थित थे.
नवमनोनीत पदाधिकारियों के नामों की हुई घोषणा
उपाध्यक्ष के रूप में पवन कुमार कुशवाहा, मयंक राज मोनू पटेल, दिलीप कुमार, मिथुन कुमार, कमल रंजन, पंचानन मंडल, राजीव सिंह, वरुण कुमार का मनोनयन किया गया. महासचिव के पद पर नेमतुल्लाह, केसरी नंदन, शिवम सिंह, सुल्तान उल जमा, रजनीकांत मंडल, प्रशांत कुमार, सुमन कुमार सिंह, अमित राय के नामों की घोषणा की गयी. सचिव पद पर अब्दुल रहमान, मो. परवेज का मनोनयन किया गया. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मो. मन्नान, मो शाहिद का मनोनयन हुआ. जबकि सुल्तानगंज से आलोक रंजन, शाहकुंड से गुलशन कुमार, नाथनगर से पंकज कुमार मंडल, गोराडीह से निर्मल कुमार, सन्हौला से अमन कुमार, कहलगांव से नीतीश कुमार, सबौर से नाथू यादव, सुल्तानगंज नगर से सुजीत कुमार, कहलगांव नगर से पवन कुमार के नामों की घोषणा प्रखंड अध्यक्ष के पद पर की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
