bhagalpur news. हम सब भारतवासी एक हैं… गीत से देशभक्ति को किया प्रेरित
खेलो इंडिया आयोजन के तहत बुधवार को चौथे दिन सांस्कृतिक सत्र में कलाकारों ने देशभक्ति गीत व बिहार की गाथा प्रस्तुत कर अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया और देशभक्ति के लिए प्रेरित किया
भागलपुर
खेलो इंडिया आयोजन के तहत बुधवार को चौथे दिन सांस्कृतिक सत्र में कलाकारों ने देशभक्ति गीत व बिहार की गाथा प्रस्तुत कर अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया और देशभक्ति के लिए प्रेरित किया. बलवीर सिंह बग्घा ने पड़ोसी देश से शुरू हुई लड़ाई को देखते हुए देशभक्ति गीत हम सब भारतवासी एक हैं… गाकर अतिथियों का दिल जीत लिया और देश के जवानों का अभिनंदन किया. इससे पहले आपदा प्रबंधन विभाग के एडीएम कुंदन कुमार ने कहा कि हम राष्ट्रीय स्तर पर खेल करने के लिए तैयार हैं.
बिहार गौरव गाथा में दिखी विविध लोक संस्कृति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
