bhagalpur news. जिलाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट का किया निरीक्षण

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 10 मई से इंडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी

By ATUL KUMAR | May 7, 2025 1:35 AM

भागलपुर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 10 मई से इंडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अपने अधिकारियों के साथ इंडोर स्टेडियम पहुंचे. अबतक की गयी तैयारी का जायजा लिया. बैडमिंटन प्रतियोगिता की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कोर्ट हाल के बाहरी दीवार पर खेलो इंडिया का पोस्टर बैनर लगाने, कोर्ट हाॅल के पश्चिम के खाली भाग को सजाने-संवारने समेत रंग रोगन करवाने का निर्देश नगर निगम व डीआरडीए को संयुक्त रूप से दिया है. उन्होंने हाल के अंदर प्रकाश व कूलिंग की व्यवस्था को देखा. साथ ही आवाज की प्रतिध्वनि को कम करने करने के लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भागलपुर को निर्देशित किया. बैडमिंटन कोर्ट हाल में बने वॉशरूम, चेंजिंग रूम का अवलोकन किया. बैडमिंटन कोर्ट हाल के अंदर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का ब्रांडिंग करने के लिए अधिकृत एजेंसी को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आज से ही युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.

दूसरी तरफ तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भागलपुर में की गई व्यवस्थाओं को लेकर स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कंपटीशन मैनेजर सीके कुर्मी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 34 वर्ष से खेल विधा से जुड़े हुए हैं, लेकिन ऐसी उत्कृष्ट व्यवस्था अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिला. उनके साथ जूरी मेंबर व तीरंदाजी में 1981 में पहला अर्जुन पदक विजेता पश्चिम बंगाल की कृष्णा घटक ने भी भागलपुर में की गई व्यवस्था की प्रशंसा की. मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी जतिन कुमार, के परीक्षित, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन, डीआरडीए डायरेक्टर दुर्गा शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है