Bhagalpur news महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान को उमड़ा आस्था का महासैलाब

महाशिवरात्रि को लेकर अल सुबह से देर शाम तक गंगा स्नान व बाबा अजगैवीनाथ के जलार्पण को लेकर भक्तों की पूरी भीड़ उमड़ पड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:53 AM

महाशिवरात्रि को लेकर अल सुबह से देर शाम तक गंगा स्नान व बाबा अजगैवीनाथ के जलार्पण को लेकर भक्तों की पूरी भीड़ उमड़ पड़ी. लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया. हजारों कांवरिया वाहन व पैदल बाबाधाम रवाना हुए. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर काफी भीड़ रही. भक्तों के जलार्पण को लेकर सुबह से दोपहर तक लंबी कतारें लगी रही. लगभग 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन व जलाभिषेक किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती थी. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. प्रसाद की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के लिए था. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक थी. बिहार सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और गंगा जल भर देवघर रवाना हुए. पूरे प्रखंड के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि उत्सव धूम-धाम से मनाया गया. ध्वजागली में बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, कोकिलनाथ मंदिर, थाना स्थित शिव मंदिर, सीतारामपुर में शिव मंदिर, नवादा शिव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में शिव-विवाह की रस्म विधि-विधान से हुई. अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर, अकबरनगर, खेरैहिया, ईं चिचरौन, महेशी, हरिनगर, बसंतपुर आदि गांव के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारी थी. – बाबा का चार पहर हुआ रूद्राभिषेक

महाशिवरात्रि पर बुधवार को बाबा का चार पहर रूद्राभिषेक हुआ. दूध, गन्ना का रस, दही, मधु, गंगाजल से विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर रात्रि में विवाह की रस्म हुई. दो घंटे मंदिर का पट बंद कर सुबह गुरुवार को पांच बजे सरकारी पूजन के बाद आम भक्तों के लिए पूजा-अर्चना शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है