bhagalpur news. पेंशन शाखा के पूर्व एसओ शैलेश चक्रवर्ती के ग्रेच्युटी से होगी कटौती

टीएमबीयू प्रशासन ने पेंशन शाखा के पूर्व एसओ शैलेश चक्रवर्ती के निर्धारित से अधिक सेवांत लाभ के भुगतान काे लेकर उनके ग्रेच्युटी से कटाैती करने का निर्णय किया है.

By ATUL KUMAR | May 4, 2025 12:51 AM

भागलपुर

टीएमबीयू प्रशासन ने पेंशन शाखा के पूर्व एसओ शैलेश चक्रवर्ती के निर्धारित से अधिक सेवांत लाभ के भुगतान काे लेकर उनके ग्रेच्युटी से कटाैती करने का निर्णय किया है. साथ ही शैलेश चक्रवर्ती व वर्तमान एसओ सर्वानंद प्रसाद की पेंशन पर जांच हाेने तक राेक लगाने का फैसला लिया गया है. पीआरओ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति ने मामले काे वित्तीय अनियमितता का मामला बताया है. मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कुलपति ने कहा कि निर्धारित से कई गुणा अधिक भुगतान हुआ है. जितना अधिक भुगतान किया गया है, उतने की कटाैती ग्रेच्युटी से की जायेगी. कुलपति ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है