bhagalpur news.राज्यपाल के हाथों 153 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड व स्मृति पदक
टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले 48वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के हाथों 153 छात्र-छात्राओं को गोल्ड व स्मृति पदक दिया जायेगा
By ATUL KUMAR |
April 24, 2025 12:44 AM
भागलपुर
...
टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले 48वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के हाथों 153 छात्र-छात्राओं को गोल्ड व स्मृति पदक दिया जायेगा. कुल 150 गोल्ड मेडल व 32 स्मृति पदक दिया जायेगा. इसके अलावा पीएचडी के 248 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जायेगी. वाेकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स के तहत एमबीए से दो, एमसीए से तीन, एमएससी बायोटेक दो, एम-लिस दो, एलएलएम एक व एमएड से दो विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. पीजी स्तर पर साइंस से चार, सोशल साइंस संकास से चार, कॉमर्स से चार, मानविकी शास्त्र में चार, लॉ संकाय में एक, एजुकेशन संकाय में दो गोल्ड मेडल दिया जायेगा. बेस्ट ग्रेजुएट में तीन विद्यार्थी को गोल्ड मेडल मिलेगा. वहीं, पीजी स्तर पर 26 व यूजी टॉपर के तहत तीन विद्यार्थियों को स्मृति पदक दिया जायेगा. दीक्षांत समारोह में पीजी स्तर पर सत्र 2019-21, 2020-22, 2021-23 व 2022-24 के छात्र-छात्राओं को मेडल व डिग्री दिया जायेगा. जबकि स्नातक स्तर पर सत्र 2019-22, 2020-23 व 2021-24 के छात्र-छात्राओं को भी मेडल व डिग्री मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है