bhagalpur news. अल्लाह को तकवा व सही नियत से की गयी कुर्बानी पसंद : कारी नसीम

भागलपुर में बकरीद पर बकरा बजार हुआ गुलजार.

By KALI KINKER MISHRA | June 5, 2025 10:15 PM

शनिवार को मनाया जायेगा बकरीद, बकरा बाजार से लेकर मुख्य बाजार तक गुलजारअल्लाह को तकवा व सही नियत से की गयी कुर्बानी पसंद है. कुर्बानी हजरत इब्राहीम अलैह सलाम व हजरत इस्माइल अलैह सलाम की बेमिसाल यादगार है. खुदा की मर्जी के लिए बाप ने बेटे की कुर्बानी दी. अल्लाह के हुक्म पर हजरत इस्माइल अलैह सलाम की जगह दुम्बा को लेटा दिया गया. हजरत इब्राहीम अलैह सलाम दुम्बा की कुर्बानी दी. ये मिसाल कयामत तक यादगार के रूप में याद रखा जायेगा. अल्लाह के हुक्म को मानते हुए हजरत इब्राहिम अलैह सलाम ने बेटे की कुर्बानी देकर फरमाबरदारी का परिचय दिया. शनिवार को बकरीद मनाया जायेगा. उक्त बातें भीखनपुर जामा मस्जिद के इमाम कारी नसीम अशरफी ने कही.

उन्होंने कहा कि हजरत इब्राहिम अलैह सलाम ने अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी दी. कुर्बानी गोश्त खाने की नियत से नहीं, बल्कि अल्लाह ने फरमाया है की तुम्हारी कुर्बानियां का गोश्त व खून हमें मकबूल नहीं. लेकिन तुम्हारा तकवा व परहेजगारी पसंद है. उन्होंने कहा कि जानवरों की नुमाइश करने से बचें. क्योंकि दिखावा व नुमाइश से की गयी कुर्बानी अल्लाह को पसंद नहीं है.

कुर्बानी एक इबादत है

कारी नसीम अशरफी ने कहा कि कुर्बानी एक इबादत है. कुर्बानी साहिबे निसाब मालदार पर वाजिब है. अपनी तरफ से एक जानवर की कुर्बानी करना जरूरी है. कुर्बानी के लिऐ भेड़, बकरा, ऊंट आदि जानवरों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन याद रखें कि जानवर बीमार न हो.

तीन दिन तक होती है कुर्बानी

शनिवार से साेमवार तक तक बकरीद त्योहार मनाया जायेगा. इसे लेकर मुस्लिम इलाकों में चहल,पहल बढ़ गयी है. बाजार भी गुलजार है. बाजार में भी बकरीद को लेकर रौनक बढ़ी है. मस्जिदों व खानकाह में बकरीद की नमाज अदा करने के लिए तैयारी जोरों पर की जा रही है.

लच्छा की खूब हो रही बिक्री

बकरीद को लेकर बाजार में मुंबई, कोलकाता व पटना के लच्छा की दुकानें सज गयी है. पटना व मुंबई की लच्छा खूब बिक रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि ईद के बाद बकरीद में भी लच्छा की खरीदारी लोगों द्वारा खूब किया जा रहा.

बकरा बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी

बकरा की खरीदारी के लिए तातारपुर चौक, शाहजंगी, लोदीपुर, खरीक, बरहपुरा, भीखनपुर, चंपानगर, सबौर, माछीपुर आदि जगहों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. 10 हजार से लेकर 60 हजार तक का बकरा बिक रहे है. गुरुवार को तातारपुर चौक पर बकरा बाजार में राजस्थान से वागरह नस्ल का बकरा भी लाया गया था. बकरा का वजन 30 -60 किलो तक था. बाजार में राजस्थान का बकरा आकर्षण का केंद्र बना रहा. बकरा बाजार के कारोबारी मो रिजवान ने बताया कि पिछले दस दिनों से बकरा की बिक्री अलग-अलग बाजारों में हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है