bhagalpur news. पटना से पहुंची उड़न दस्ता टीम शहर में खोदी सड़कों की कर रही जांच

पटना से पहुंची उड़नदस्ता टीम शहर में सड़कों की कर रही जांच.

By KALI KINKER MISHRA | June 24, 2025 10:50 PM

बुडको के कार्यों को लेकर 26 जून को पटना में विधानसभा की समिति के साथ अहम बैठक होनी है. उससे पहले मंगलवार को पटना से आयी उड़नदस्ता टीम ने शहर में बुडको द्वारा कराये गये कार्यों की सच्चाई की जांच शुरू कर दी है. टीम में अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता शामिल है. टीम ने उन क्षेत्रों का दौरा किया, जहां पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गयी थी, लेकिन अब तक उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया. टीम भागलपुर पहुंचने के साथ पहले वार्ड 42 में पहुंचे. वहां, उन्होंने दो-तीन गलियों में जाकर देखा. इसके बाद सिकंदपुर, वारसलीगंज और मिरजानहाट रोड में जाकर बिछाये गये पाइपलाइन की स्थिति को देखा. वहीं काटी गयी सड़क के रि-स्टॉलेशन कार्य की भी जांच की. टीम ने बुडको के दावों की वास्तविकता परखते हुए यह देखा कि जमीन पर कितने कार्य वास्तव में पूरे किये गये हैं. बुडको की रिपोर्ट के अनुसार कई इलाकों में पाइपलाइन डालने के बाद सड़क मरम्मत कर दी गयी है, लेकिन मौके की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है. टीम ने बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट प्लांट का भी जायजा लिया. बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने बताया कि टीम बुधवार को भी शहर के अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करेगी. निरीक्षण के बाद उड़नदस्ता टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को सौंपेगी, जिसके आधार पर विधानसभा समिति को भी रिपोर्ट भेजी जायेगी. यह रिपोर्ट तय करेगी कि बुडको का कार्य संतोषजनक है या नहीं. इधर, शहरवासियों को उम्मीद है कि इस जांच से अधूरे पड़े कार्यों और फर्जी दावों की पोल खुलेगी और ठोस कार्रवाई भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है