Bhagalpur news सोहड़ी में लगी आग,करीब एक दर्जन घर जल कर राख

सोहड़ी गांव के वार्ड दो में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे फूस व खपरैल के घर में अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन घर पूरी तरह जल कर राख हो गये.

By JITENDRA TOMAR | May 9, 2025 10:00 PM

झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा पश्चिम पंचायत के सोहड़ी गांव के वार्ड दो में शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे फूस व खपरैल के घर में अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. आग की लपटें आसमान छू रही थी. आग लगने की सूचना पर झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सीओ लवकुश कुमार सहित बिहपुर व नवगछिया से छोटी व बड़ी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से करीब तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से तब तक आधा दर्जन से अधिक खपरैल, चदरा व फूस के घर जल कर राख हो गये. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. कोई खाने बनाने दौरान आग लगने की बात कह रहा है, तो कोई बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहा है. इस घटना में कपिलदेव यादव, रुपेश यादव, मुकेश यादव, बिट्टू कुमार, राजो यादव, बबलू यादव, बाबूलाल यादव, नितेश यादव, रुपेश यादव, मुकेश यादव व भोला यादव सहित कुल 11 किसानों का घर व घर में रखा अनाज, फर्नीचर, कपड़े सहित नकदी पूरी तरह जलकर राख हो गये. राजो यादव का पुत्र नितेश कुमार की किस्त पर ली गयी बाइक जलकर राख हो गयी. करीब 50 लाख रपये की क्षति होने का अनुमान है. ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक फूस का घर तोड़ कर हटाया, तो आग बढ़ने से रुक गयी अन्यथा सैकड़ों घरों आग अपनी चपेट में ले सकता था. सूचना मिलते ही बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र, मड़वा पश्चिम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सह समाजसेवी गोपाल चौधरी व पंसस बिमल शर्मा सोहड़ी गांव पहुंच अग्निपीड़ितों से मिले और घंटों खड़े होकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की. बिहपुर सीओ लवकुश कुमार ने कहा कि सभी अग्निपीड़ितों को प्रक्रिया के तहत मुआवजे के रूप में क्षतिपूर्ति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है