Bhagalpur news मकई का भुट्टा पकाने में लगी आग, दर्जनभर जले घर

कहलगांव प्रखंड के अंतीचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन घर जल कर राख हो गये.

By JITENDRA TOMAR | April 24, 2025 11:39 PM

कहलगांव प्रखंड के अंतीचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. दयालपुर गांव के ठाकुर टोला में बच्चे मकई का भुट्टा पका रहे थे. उसी क्रम में आग लग गयी. घर के बड़े-बुजुर्ग उसड़ी बहियार में मिर्च की खेती करने गये थे. इधर, देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. अगलगी में नागो ठाकुर, शंकर ठाकुर, महेश ठाकुर, सुखाड़ी ठाकुर, पवन ठाकुर, सुबोध ठाकुर आदि के घर पूर्ण रूप से जल कर राख हो गये. सुबोध ठाकुर के घर में रखे नौ क्विंटल गेहूं, 60 हजार रुपये नकद भी जल गये. वहीं, सभी के घरों में खाने-पीने के सामान, अनाज, कपड़ा-लत्ता आदि जल गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि एक दर्जन घर जले हैं. आग लगने की सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी है.

बाराहाट बाजार में भीषण आग, लाखों की क्षति

पीरपैंती इशीपुर थाना क्षेत्र बाराहाट बाजार के जय माता दी शृंगार स्टोर संजीव गुप्ता का दुकान में दोपहर शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया. आग का विकराल रूप देख लोगों ने इसकी सूचना इशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार और सीओ मनोहर कुमार को दी. सूचना मिलते ही सीओ, थानाध्यक्ष, एसआइ ब्रजेश सिंह, विकास कुमार दलबल के साथ पहुंचे बाबूपुर नियाज़ का दो पानी टैंकर के साथ दो छोटी दमकल मंगवाया, लेकिन आग बेकाबू होने लगी. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना कहलगांव बड़ी दमकल और ललमटिया बड़ी दमकल को दी. करीब एक घंटे में चार बड़ी दमकल घटना स्थल पर पहुंची. कुल सात छोटी-बड़ी दमकल ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के क्रम में पानी के तेज प्रेशर से बाराहाट के मो साहब की आंख में गंभीर चोट आ गयी. अंचलाधिकारी ने अपने वाहन से रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया. जितेंद्र गोस्वामी और सुनील कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है