bhagalpur news. एलएलएम पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया आज से

टीएमबीयू में एलएलएम पार्ट वन सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी

By ATUL KUMAR | May 9, 2025 1:45 AM

भागलपुर. टीएमबीयू में एलएलएम पार्ट वन सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी. आवेदन 22 मई तक जमा होगा. अनारक्षित वर्ग के छात्राें के लिए पहली मेरिट लिस्ट 26 मई काे जारी हाेगी. नामांकन 27 से 30 मई तक होगा. दूसरी मेरिट लिस्ट तीन जून काे जारी हाेगी. वहीं छह से नाै जून तक नामांकन हाेगा. आरक्षित काेटि के छात्राें के लिए पहली मेरिट लिस्ट 12 जून काे जारी हाेगी. नामांकन 13 से 16 जून तक हाेगा. दूसरी मेरिट लिस्ट 18 जून काे जारी हाेगी. इससे 19 व 20 जून काे नामांकन हाेगा. टीएमबीयू के पीआरओ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि एनसीसी काेटा व बीपीएल के आधार पर नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 18 जून काे जारी हाेगी. नामांकन 19 व 20 जून काे हाेगा. एनसीसी काेटा व बीपीएल के आधार पर नामांकन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट व पेड सीट के लिए पहली सूची 23 जून काे जारी हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है