Bhagalpur में डीएनए जांच की सुविधा छह माह के भीतर : पारसनाथ

भागलपुर में डीएनए जांच की सुविधा छह माह के भीतर.

By KALI KINKER MISHRA | April 25, 2025 10:31 PM

– एडीजी सीआइडी ने पहले एफएसएल लैब, फिर समीक्षा भवन में की हाई लेवल बैठक

संवाददाता, भागलपुरविधानसभा चुनाव, अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारी लगातार जिलों में पहुंच कर समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से एडीजी सीआइडी पारसनाथ भागलपुर पहुंचे थे. वह नाथनगर स्थित क्षेत्रीय फॉरेंसिंक लैबोरेटरी पहुंचे. एफएसएल के द्वारा विगत कुछ वर्षों में की गयी जांच और जारी रिपोर्ट आदि की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं व सुधार पर विचार विमर्श किया. एफएसएल में समीक्षा के क्रम में उन्हें बताया गया कि भागलपुर स्थित क्षेत्रीय लैबोरेटरी में मामलों में होने वाली फॉरेंसिक जांच की फाइलें लगातार बढ़ रही हैं. इसको लेकर भागलपुर जोन में एफएसएल की एक अतिरिक्त विंग खोली जा सकती है. जिस पर उन्होंने विचार विमर्श कर जल्द निर्णय लेने की बात कही. इसके अलावा उन्हें बताया गया कि भागलपुर एफएसएल लैब में वर्तमान में डीएनए जांच की सुविधा नहीं है. इस पर उन्होंने छह माह के भीतर डीएनए जांच की सुविधा भागलपुर क्षेत्रीय लैब में जल्द शुरू करने की बात कही.

यहां से निकल कर जिला समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन पहुंचे. जहां भागलपुर सीनियर एसपी, एसपी सिटी, बांका एसपी और नवगछिया एसपी सहित तीनों पुलिस जिलों के डीएसपी, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष रैंक के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान उन्होंने भागलपुर में विगत दिनों प्रतिवेदित गंभीर कांडों की समीक्षा की. साथ ही विगत कुछ महीनों में केसों के निष्पादन, सुपरविजन और डिस्पोजल के आंकड़ों की समीक्षा की. बैठक में वरीय अधिकारियों से रोजाना ज्यादा से ज्यादा कांडों के रिव्यू का निर्देश दिया. प्रति माह कम से कम 150 कांडों का रिव्यू करने का निर्देश दिया है. इससे नीचे के अधिकारियों के लिए भी अधिक से अधिक रिव्यू का निर्देश दिया.

विजय चंद्र शर्मा से लेकर सार्जेंट अभिषेक और सिपाही नीतू हत्याकांड मामलों की भी जांच कर रही सीआइडी

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रनवे पर आठ साल पूर्व विगत 19 मार्च 2017 को तिलकामांझी थाना के थानेदार विजय चंद्र शर्मा उर्फ चुलबुल पांडेय की रहस्यमय मौत के मामले में हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस सीआइडी को सौंप दिया गया था, लेकिन निष्कर्ष से पुलिस दूर है.वहीं 27 नवंबर 2023 को पुलिस केंद्र परिसर स्थित एससी/एसटी व महिला थाना भवन के उतरी तल पर कमरे में वाहन कोषांग के सार्जेंट अभिषेक की रहस्यमय मौत मामले में भी पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया था. इसके अलावा विगत 13 अगस्त 2024 को भागलपुर पुलिस केंद्र के क्वार्टर संख्या सीबी 38 में महिला कांस्टेबल नीतू, पति पंकज, उसके दो बच्चे शिवांश उर्फ शिब्बू और बेटी श्रेया सहित सास का शव मिला था. मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किया था. उक्त दोनों मामले में विगत दिनों भागलपुर पहुंची सीआइडी के अधिकारियों ने घटनास्थल और थाना पहुंच कर इसकी जांच व समीक्षा की थी. और जल्द ही इसकी जांच रिपोर्ट देने की भी बात कही थी. उल्लेखनीय है कि सार्जेंट अभिषेक की मौत के मामले में दो दिन पूर्व ही उसके भाई और मां ने इशाकचक थाना पहुंच कर कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने की मांग की थी.

भारत-पाक सीमा पर बढ़ी सरगर्मी को लेकर भी भागलपुर पर मुख्यालय की नजर

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ी सरगर्मी को लेकर भी पुलिस मुख्यालय की नजर भागलपुर पर है. माना जा रहा है कि भागलपुर में एडीजी सीआइडी के दौरे और भागलपुर में की गयी समीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से लेकर संवदेनशील मोहल्लों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पूर्व में भागलपुर सहित आसपास के जिलों से आतंकी स्लीपर सेल के गुर्गों की गिरफ्तारी और इस संबंध में हुई कार्रवाई को लेकर भी विशेष समीक्षा की जा रही है. हालांकि इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताने से इनकार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है