Bhagalpur news खेत में मिला तांत्रिक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परशुरामपुर चौखंडी के मननी मंडल(75) का शव घर से महज दो सौ मीटर दूर खेत में मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:20 PM

पीरपैंती परशुरामपुर चौखंडी के मननी मंडल(75) का शव घर से महज दो सौ मीटर दूर खेत में मिला है. वह पेशे तांत्रिक था, जो गांव सहित आसपास के गांवों में लोगों का झाड़ फूक करता था. सोमवार की देर रात खाना खाकर वह घर में सोया था. मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब खेत में शव मिला. मंगलवार की सुबह छह बजे जब घर में वह नहीं मिले, तो पत्नी चनिया देवी, पुत्र पवन कुमार, चंदन कुमार और पोता सन्नी कुमार आसपास खोजने लगे. खोजबीन में घर से दो सौ मीटर की दूरी पर बांस बिट्टा में पुत्र पवन कुमार ने पिता को जमीन पर गिरा देखा. उसे गोद में उठा कर घर में ले आये, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. वह घटना स्थल पर उल्टी भी किये थे. कान से खून आ रहा था. घटना स्थल पर अरवा चावल, अगरबत्ती, सलाई और बर्तन मिला. प्रतीत होता है कि वह घटना स्थल पर झाड़ फूक कर रहे थे. पुत्र ने घटना की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी. पुलिस त्वरित पहुंच छानबीन कर परिजन व गांव वाले से जानकारी प्राप्त की. पुत्र पवन कुमार ने बताया कि रात 11 बजे गांव के बेचन मंडल की पत्नी आशा देवी ने पिता को बुला कर घर के पास बांस के बिट्टा में लेकर गयी थी. पुत्र ने बताया कि रात जब हम शौच करने जगे, तो घर में पिता को नहीं देखा तो लगा बाहर सोये होंगे. बांस बिट्टा में पहले से ही जोगिंदर मंडल और बुचो मंडल मौजूद थे. तीनों ने मेरे पिता की गला दबाकर हत्या कर दी है. कुछ दिन पहले जोगिंदर मंडल और बुचो मंडल का खेत से मोटर चोरी होने पर पिता पर चोरी का आरोप लगाये थे. पांच दिन पहले जोगिंदर मंडल और उनका पुत्र बुचो मंडल मेरे घर आकर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. विशेष जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को बुलायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है