bhagalpur news.टीएमबीयू में दीक्षांत समारोह 25 को, आज से पीजी व कॉलेजों से मिलेंगे अंगवस्त्र

टीएमबीयू में 48वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को किया जायेगा. टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजन होना है

By ATUL KUMAR | April 23, 2025 1:43 AM

भागलपुर टीएमबीयू में 48वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को किया जायेगा. टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजन होना है. इसे लेकर टीएमबीयू प्रशासन ने विद्यार्थियों को अंग वस्त्र, इंट्री पास व सर्टिफिकेट बुधवार व गुरुवार को दिया जायेगा. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. कॉलेजों व पीजी विभागों में सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक अंग वस्त्र और इंट्री पास दिया जायेगा. समारोह में कुल 5117 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि सभी पीजी विभागों में पीजी व पीएचडी के विद्यार्थियों को अंग वस्त्र दिया जायेगा. संबंधित विषय के छात्र अपने-अपने विभागों से प्राप्त करेंगे.

किस कॉलेजों को किस काउंटर में मिलेगी सामग्री

टीएनबी कॉलेज : टीएनबी, जेपी, एमएम, जीबी, ताड़र व एसडीएमवाई कॉलेज.

मारवाड़ी कॉलेज : मारवाड़ी, पीबीएस, महादेव सिंह, बीएलएस, एलएनबीजे, एसडी व पीएनए साइंस कॉलेज.

बीएन कॉलेज : बीएन, सबौर, एसएसपीएस, डीएनएस, मुरारका, एसएसवी, सीएम बौंसी, एके गोपालन व सार्वजनिक कॉलेज सर्वोदयनगर.

एसएम कॉलेज : एसएम, एमएएम व एसजेएम कॉलेज.

टीएनबी लॉ कॉलेज : एलएलएम, एलएलबी, एमएड, बीएड सहित वोकेशनल के विद्यार्थियों को अंगवस्त्र दिया जायेगा.

सुबह से छात्र-छात्राओं को मिलेगा सर्टिफिकेट

25 अप्रैल को सुबह छह से नौ बजे तक कॉलेजों से छात्र-छात्राओं को डिग्री सर्टिफिकेट प्रदान की जायेगी. इसे लेकर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कॉलेजों को पत्र भेजा है. छात्र-छात्राओं से कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए सर्टिफिकेट निर्धारित समय तक दिया जायेगा. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि बीएन कॉलेज में पीएचडी के 248 व पीजी के 1398 छात्र-छात्राओं को डिग्री दिया जायेगा. इसके अलावा कॉलेजों से स्नातक की डिग्री दिये जायेंगे.

बनाया गया है 18 काउंटर

टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने बताया कि पांच काउंटर से विद्यार्थियों को बुधवार से अंगवस्त्र दिया जायेगा. जबकि 25 अप्रैल की सुबह से कॉलेज के 18 काउंटर से छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. संबंधित शिक्षकों व कर्मचारियों को इसकी जवाबदेही सौंपी गयी है.

डिग्री लेने के लिए छात्रों को कॉलेज या विभाग से निर्गत परिचय पत्र, आधार कार्ड और दीक्षांत का रसीद साथ लेकर आना अनिवार्य है. परिधान और डिग्री केवल संबंधित छात्र छात्राओं को ही दी जाएगी. किसी भी सूरत में उनके रिश्तेदार या संबंधी को निर्गत नहीं किया जाएगा.

डिग्री किस कॉलेज को कहां मिलेगा

टीएनबी कॉलेज : टीएनबी, एसएम, जेपी, एमएएम, एमएम, जीबी, ताड़र, एसडीएमवाई, एसजेएम के विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगा.

मारवाड़ी कॉलेज : मारवाड़ी, पीबीएस, महादेव सिंह, बीएलएस, एलएनबीजे, एसडी, पीएनए साइंस, बीएन, सबौर, एसएसपीएस, डीएनएस, मुरारका, एसएसवी, सीएम, एके गोपालन एवं सार्वजनिक कॉलेज सर्वोदय नगर के विद्यार्थियों का डिग्री दिया जायेगा.

टीएनबी कॉलेज : यूजी व पीजी स्तर के वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं को डिग्री दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है