Bhagalpur news गोड्डा-पीरपैंती रेललाइन के निर्माण की अड़चन खत्म, खुशी

गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया तेज हो गयी है.

गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया तेज हो गयी है. लगभग 63 किलोमीटर के प्रोजेक्ट में आठ किलोमीटर का एरिया पीरपैंती अंचल में आ रहा है. मेहरमा से पीरपैंती तक तीसरे फेज में काम पूरा होना है. पीरपैंती के रिफातपुर,प्यालापुर, परसबन्ना, मजरोही और उदयपुरा मौजे की जमीन रेल लाइन के लिए अधिग्रहित करने और रैयतों को मुआवजे राशि देने की प्रक्रिया जारी है. पिछले दिनों विक्रमशिला कटारिया रेलवे लाइन के लिए भू अर्जन के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने गोड्डा-पीरपैंती रेलवे लाइन को लेकर तेज गति से बचे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में प्यालापुर मौजा के रैयतों के साथ प्यालापुर पंचायत भवन में कहलगांव एसडीएम कृष्णा चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में डीसीएलआर मो सरफराज और पीरपैंती सीओ चंद्रशेखर कुमार सहित संबंधित विभाग की टीम ने रैयतों के बीच पहुंच कागजी प्रक्रिया को पूरा करवाने का काम शुरू किया. एसडीएम ने बताया कि इस तरह के कैंप अलग-अलग पंचायत में लगा कर भू अर्जन का काम पूरा करने की योजना है. रैयतों के खाते में जल्द से जल्द राशि पहुंचने का लक्ष्य है.

रेलवे को होगा मुनाफा, आम आदमी के लिए वरदान

इस परियोजना से आम जनता जहां एक ओर झारखंड रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगी, वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी माल ढुलाई में काफी फायदा होने वाला है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि लोगों की मांग के अनुरूप मेरा शुरू से सपना था जो अब पूरा होगा. इस रेलवे लाइन के बनने के बाद बाबा बटेश्वर स्थान से बाबा बैद्यनाथ धाम रेलवे नेटवर्क के सहारे सीधे जुड़ जाएगा. यह तो महज एक शुरुआत है. आगे विकास के और भी बड़े-बड़े कार्य होने हैं. मौके पर सरोज ठाकुर, भोलानाथ ठाकुर, भीमनाथ ओझा, बबलू शुक्ला, कारू पोद्दार, दिलीप सिंह, सोनू ,धनेश्वर ओझा आदि किसानों ने गोड्डा सांसद की तारीफ की और उन्हें विकास पुरुष बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By JITENDRA TOMAR

JITENDRA TOMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >