bhagalpur news पैट परीक्षा : फिजिक्स विषय में बाहर से प्रश्न पूछे जाने के मामले में जांच कमेटी गठित

टीएमबीयू में हाल ही में पैट परीक्षा 2023 आयोजित की गयी थी. इसमें फिजिक्स विषय में कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया था कि सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गये थे. इस बाबत विद्यार्थियों ने कुलपति को लिखित शिकायत की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:46 PM

टीएमबीयू में हाल ही में पैट परीक्षा 2023 आयोजित की गयी थी. इसमें फिजिक्स विषय में कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया था कि सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गये थे. इस बाबत विद्यार्थियों ने कुलपति को लिखित शिकायत की थी.

पूरे मामले को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने जांच कमेटी गठित की है. इसमें डीन सांइस को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. जबकि डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा, डीन डॉ प्रमोद कुमार पांडे, जेपी कॉलेज नारायणपुर के फिजिक्स विभाग के हेड डॉ जे प्रसाद व एसएम कॉलेज के फिजिक्स विभाग के हेड डॉ पी चंद्रा कमेटी में सदस्य होंगे. कुलपति के आदेश पर प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. पत्र में कमेटी से कहा गया कि पूरे मामले की जांच कर 19 फरवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराये.

दूसरी तरफ फिजिक्स विषय के विद्यार्थियों ने आवेदन के माध्यम से दोबारा परीक्षा लेने की मांग की थी. आवेदन देने वालों में आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार, रणबीर कुमार सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है