गैर इरदातन हत्या, आर्म्स एक्ट व लूटकांड के मामलों में चार्जशीट दाखिल

गैर इरदातन हत्या, आर्म्स एक्ट व लूटकांड के मामलों में चार्जशीट दाखिल

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:12 PM

सबौर थाना में विगत 28 फरवरी 2024 को दर्ज आर्म्स एक्ट के अभियुक्त भूषण यादव, सबौर थाना में ही 27 नवंबर 2023 को दर्ज मारपीट के दौरान गैर इरादतन हत्या के आरोपित अमित कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनिंद कुमार और अनीता देवी के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इसके अलावा नाथनगर थाना में विगत 28 फरवरी 2024 में दर्ज हथियार के बल पर लूट मामले के आरोपित आनंद कुमार उर्फ अंशु, सबौर थाना में 26 जनवरी 2024 को दर्ज डकैती के उद्देश्य से योजना बनाने के आरोपित कुंदन यादव, सोनू कुमार, विकास यादव और बलराम यादव के विरुद्ध भी चार्जशीट दाखिल किया है. सबौर थाना में 20 अगस्त 2022 को दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के आरोपित मो आजाद और मो सदरुल के विरुद्ध भी चार्जशीट दाखिल किया गया है.

निर्माण के दौरान गिरने से सेंट्रिंग मिस्त्री की मौत

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के मनसरपुर गांव में सोमवार सुबह निर्माणाधीन भवन में काम करने के दौरान एक मिस्त्री छत से गिर गया. घटना के बाद सहयोगी मजदूरों और भवन मालिक द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर जीरोमाइल पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि परिजनों ने मामले में भवन मालिक के साथ समझौता करने की बात कही. थानाध्यक्ष ने इस तरह की किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया.

आपसी विवाद के दौरान मारपीट, केस दर्ज

बबरगंज थाना क्षेत्र के रौशनचक के रहने वाले मुन्ना साह की पत्नी गुड़िया देवी ने आपसी विवाद में हुए मारपीट मामले में केस दर्ज कराया है. दर्ज कराये गये केस में ने आरोपितों के विरुद्ध उनकी लज्जा भंग करने के साथ परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने राजा कुमार साह, घनश्याम साह, पुतुल देवी सहित उनके परिवार के अन्य लोगों के विरुद्ध साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version