bhagalpur news.सदानंद मोदी पर फायरिंग मामले में सोनू व सुनील बिहारी सहित तीन अज्ञात पर केस दर्ज
Case against three including Sonu and Sunil
भगलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर फायरिंग मामले में मोजाहिदपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने सिकंदरपुर निवासी सुनील बिहारी, उसके बेटे सोनू बिहारी सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद देर रात ही मोजाहिदपुर पुलिस ने सुनील बिहारी के घर पर छापेमारी की. पर दोनों पिता-पुत्र घर से फरार थे. इधर, पुलिस ने फरार आरोपितों का पता लगाने और दबिश बनाने के लिए सोनू बिहारी की मां सहित कुछ अन्य लोगों को थाना बुलाकर घंटों तक पूछताछ भी की. इधर, पुलिस ने अज्ञात आरोपितों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला है. मामले में आपसी रंजिश के अलावा पुलिस लव कनेक्शन के बिंदु पर भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
