bhagalpur news. बाइक मालिक को आया स्कूटी का चालान, ट्रैफिक पुलिस के कारनामे से हैरान
ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है
By ATUL KUMAR |
May 10, 2025 1:53 AM
भागलपुर.
...
ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरसपुर निवासी रोहित कुमार सिंह को उनकी बाइक (निबंधन संख्या बीआर10के3835) पर स्कूटी का चालान काटे जाने का मैसेज मिला है, जिससे वह परेशान हैं. चालान संख्या बीआर4197160250508021356 में हेलमेट नहीं पहनने का आरोप लगाया गया है, जबकि उनकी गाड़ी मोटरसाइकिल है और उस दिन उन्होंने उसे चलाया भी नहीं था. पीड़ित रोहित कुमार का कहना है कि उन्हें चार मई को ट्रैफिक चालान का मैसेज आया, जिसके बाद से वह परेशान हैं. आशंका जताई कि उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर का कोई अन्य व्यक्ति अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहा है या ट्रैफिक पुलिस की तकनीकी लापरवाही से फर्जी चालान काटा गया है.
उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को आवेदन देकर जांच की मांग की है. आवेदन में लिखा कि कई बार कार्यालय जाकर गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने अवैध चालान काटने वाले गिरोह की आशंका भी जताई और कहा कि समय पर जांच नहीं हुई तो इस तरह की घटनाएं बढ़ सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है