भागलपुर के गोराडीह रोड पर फ्लाइओवर से जुड़ा बड़ा अपडेट आया, अब शुरू होने जा रहा है यह काम…

Bihar News: भागलपुर के गोराडीह रोड पर बौंसी रेल पुल पर फ्लाइओवर बनना है. इसकी प्रक्रिया अब शुरू हो जाएगी. अगले महीने जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है. जानिए क्या है ताजा अपडेट...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 12:06 PM

भागलपुर के गोराडीह रोड में बौंसी रेल पुल पर सड़क ऊपरी पुल यानी आरओबी के लिए जमीन अधिग्रहण करना सुनिश्चित हुआ है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी. इस संबंध में पुल निर्माण निगम, भागलपुर के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर ज्ञानचंद्र दास की जिला भूअर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार से बात हुई है.

रेल पुल पर आरओबी का काम कब शुरू होगा

जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने आश्वस्त कराया है कि जमीन अधिग्रहण संबंधी चल रही मापी का काम पूरा होने के साथ ही बौंसी रेल पुल पर आरओबी के लिए काम शुरू कर दिया जायेगा. दरअसल, भूअर्जन विभाग की टीम अभी भोलानाथ आरओबी के लिए जमीन की मापी कार्य में लगी है. यह काम अगले माह में पूरी होगी. हालांकि, यह काम बहुत पहले ही हो गया रहता, लेकिन, ट्रैफिक लोड की वजह से मापी कार्य में व्यवधान आ रहा है.

ALSO READ: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, सिक्स लेन से 3 घंटे में तय होगा सफर, रूट जानिए…

जमीन के स्वरूप को किया जायेगा चिह्नित

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर आरओबी निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत जमीन का स्वरूप चिह्नित किया जायेगा. इसमें देखा जायेगा कि कितनी जमीन खाली पड़ी है और कितना मकान है. प्रोजेक्ट के अनुसार कम से कम कितनी जमीन ली जा सकती है. इसके बाद मापी करायी जायेगी. भूस्वामियोंं की चिह्नित जमीन का गजट प्रकाशित की जायेगी. वहीं, मापी की रिपोर्ट पर भी गजट प्रकाशित होगी. इसके बाद भूस्वामियों को आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया जायेगा. आपत्ति आने पर उसका निबटारा किया जायेगा.

बौंसी रेल पुल से शीतला स्थान चौक तक ज्यादा लेनी पड़ सकती है जमीन

बौंसी रेल पुल से शीतला स्थान चौक की ओर से जमीन ज्यादा अधिग्रहण करनी पड़ सकती है. इसके लिए चुनौती का भी सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, इस हिस्से में घनी आबादी बसी है और सड़क संकरी है. कुछ जगहों पर सिंगल सड़क है.